गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. aayush sharma sanjay dutt appear in gangster based movie
Written By

आयुष शर्मा गैंगस्टर बेस्ड फिल्म में संजय दत्त संग लगाएंगे एक्शन का तड़का

आयुष शर्मा गैंगस्टर बेस्ड फिल्म में संजय दत्त संग लगाएंगे एक्शन का तड़का - aayush sharma sanjay dutt appear in gangster based movie
फिल्म लवयात्री से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा जल्द ही संजय दत्त के साथ अंडरवर्ल्ड के ऊपर बनने वाली एक फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म को अहमद खान और स्टूडियो फाइव एलिमेंट्स प्रोड्यूस करेंगे।
 
रिपोर्ट के मुताबिक, यह अंडरवर्ल्ड एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी। संजय दत्त और आयुष शर्मा दोनों ने फिल्म साइन कर ली है और जल्द ही इसकी शूटिंग भी शुरू हो जाएगी। इस फिल्म का अभी तक नाम डिसाइड नहीं किया गया है। 
 
फिल्म की एक प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा ने कहा कि यह फिल्म अंडरवर्ल्ड में एक युग के शुरुआत से लेकर अंत तक की कहानी है। फिल्म में भरपूर एक्शन होगा इसलिए हमें लगता है कि संजय दत्त से बेहतर इसके लिए कोई नहीं हो सकता था। 
 
उन्होंने कहा कि आयुष शर्मा भी बड़े पर्दे पर काफी प्रभावशाली दिखते हैं। आयुष शर्मा की पहली फिल्म लवयात्री को देखा है और उन्हें उनका स्क्रीन प्रेजेंस काफी पसंद आया। फिल्म की शूटिंग मई 2019 में की जाएगी।
 
खबरों के अनुसार यह फिल्म रियल लाइफ डॉन करीम लाला और उसकी लाइफ के महत्वपूर्ण किरदारों पर आधारित है। संजय इसमें करीम का रोल निभाएंगे। संजय दत्त ने अपने करियर में अब तक कई गैंगस्टर फिल्मों में काम किया है। फिल्म वास्तव में उनके द्वारा निभाए गए किरदार के लिए उन्हें तीन बार बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला।
 
संजय दत्त इस समय फिल्म पानीपत और कलंक की शूटिंग में बिजी चल रहें हैं। वहीं, आयुष शर्मा की पहली फिल्म लवयात्री को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था।
ये भी पढ़ें
बंटू का सवाल, खानदानी गुंडागर्दी कब खत्म होगी? जोक पढ़कर हंसी नहीं रूकेगी