फिल्म की कहानी उत्तर भारत में रह रहे एक व्यक्ति और उसके परिवार पर आधारित है। फिल्म को अभिषेक सक्सेना द्वारा निर्देशित किया जाएगा। इस फिल्म में अरशद वारसी एक अलग अवतार मे दिखाई देंगे।
यह सीमलैस प्रोडक्शंस एलएलपी के मनीष मिश्रा द्वारा निर्मित है और साथ ही अभिषेक सक्सेना द्वारा उनके बैनर अंबी अभी प्रोडक्शंस के तहत सह-निर्मित है। इस फिल्म की शूट मध्य नवंबर से शूरू कि जाएगी।
खबरों के अनुसार इस फिल्म के बारे में अरशद वारसी ने कहा, मैने जब स्क्रिप्ट पढ़ी तो मुझे स्क्रिप्ट से प्यार हो गया, और मुझे यकीन है कि आप सब को भी फिल्म से प्यार हो जाएगा।