गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. friends actor james michael tyler passes away at 59
Written By
Last Modified: सोमवार, 25 अक्टूबर 2021 (15:35 IST)

'फ्रेंड्स' एक्टर जेम्स माइकल टाइलर का निधन, कैंसर से हारी‍ जिंदगी की जंग

'फ्रेंड्स' एक्टर जेम्स माइकल टाइलर का निधन, कैंसर से हारी‍ जिंदगी की जंग - friends actor james michael tyler passes away at 59
90 के दशक के मशहूर हॉलीवुड टीवी शो 'फ्रेंड्स' में गंथर का किरदार निभाने वाले एक्टर जेम्स माइकल टाइलर का निधन हो गया है। जेम्स 59 साल के थे और 24 अक्टूबर की रात लॉस एंजेलिस में अपने घर में इस दुनिया को अलविदा कह गए।

 
जेम्स माइकल टाइलर प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित थे। साल 2018 में जेम्स को चौथे स्टेज के कैंसर की जानकारी मिली थी। उन्होंने जून में बताया था कि वो कीमोथैरेपी करवा रहे हैं। इस साल हुए फ्रेंड्स रीयूनियन में जेम्स जूम के जरिए जुड़े थे। 
 
जेम्‍स के मैनेजर टोनी बेन्‍सन के एक्‍टर के मौत की पुष्‍ट‍ि की है। टोनी ने जेम्‍स को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, दुनिया उन्हें हिट सीरीज फ्रेंड्स से गंथर के रूप में जानती थी, लेकिन माइकल के चाहने वाले उन्हें एक एक्‍टर, म्‍यूजिशियन, कैंसर-अवेयरनेस की बात करने वाले शख्‍स और बेहद प्यार करने वाले पति के रूप में जानते थे। 
 
फ्रेंड्स शो में जेम्स ने गंथर नाम के एक वेटर का रोल निभाया था जो सेंट्रल पर्क कॉफी शॉप में काम करता है। पूरे शो में गंथर को रेचल (जेनिफर एनिस्टन) से एक तरफा प्यार रहता है और वह हमेशा ये ही ख्वाब देखता है कि एक दिन शायद रेचल भी उससे प्यार करने लगेगी। 
 
ये भी पढ़ें
अनुपमा में आगे क्या होगा : अनुज ने काव्या को निकाला, वनराज ने इसके लिए अनुपमा को दोषी ठहराया