सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. arjun kapoor teams up with ronnie screwvala for a creature film
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2019 (15:14 IST)

अर्जुन कपूर के हाथ लगा एक और प्रोजेक्ट, रॉनी स्क्रूवाला की क्रिएचर फिल्म में आएंगे नजर!

Arjun Kapoor
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने हाल ही में अपनी बिग बजट फिल्म 'पानीपत' की शूटिंग खत्म की है। इस फिल्म में उनके साथ साथ संजय दत्त और कृति सेनन दिखाई देंगी। फिल्म का निर्देशन आशुतोष गोवारिकर ने किया है, जो हमेशा से अपनी शानदार स्टोरी टेलिंग के लिए जाने-जाते रहे हैं।

फिल्म पानीपत की शूटिंग खत्म करने के बाद अर्जुन कपूर के हाथ एक और प्रोजेक्ट लग गया है। खबरों के अनुसार अर्जुन कपूर प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला के बैनर में बनने वाली एक क्रिएचर फिल्म में काम करेंगे, जो मगरमच्छों के आसपास घूमती नजर आएगी। 
 
फिल्म का निर्देशन नेहा राकेश करेंगी, जिनकी यह डायरेक्टर के तौर पर पहली फिल्म होगी। यह फिल्म थाईलैंड में शूट की जाएगी। फिल्म से जुड़े सूत्र की माने तो फिल्म के मेकर्स से अर्जुन की बातचीत चल रही है। उनके अलावा दो और एक्टर्स फिल्म में नजर आएंगे, जिसके लिए राणा दग्गुबाती और रकुल प्रीत सिंह के नाम पर विचार चल रहा है।
 
फिल्म की शूटिंग अगले साल की शुरुआत में शुरू होने की उम्मीद है। शूटिंग से पहले अर्जुन को काफी ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी। यह अर्जुन कपूर और रॉनी स्क्रूवाला की साथ में पहली फिल्म है, जिसमें खूब सारा वीएफएक्स वर्क देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें
चटपटा चुटीला चुटकुला : जिन पुरुषों की बीवी घर में उनकी बिलकुल चलने नहीं देती...