शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Arjun Kapoor, Jahanvi Kapoor, Dhadak, Sridevi, Trailer
Written By

अर्जुन कपूर ने जाह्नवी कपूर से मांगी माफी

अर्जुन कपूर ने जाह्नवी कपूर से मांगी माफी - Arjun Kapoor, Jahanvi Kapoor, Dhadak, Sridevi, Trailer
बोनी कपूर और उनकी पहली पत्नी मोना कपूर के बेटे हैं अर्जुन कपूर, जबकि बोनी और उनकी दूसरी पत्नी की बेटी हैं जाह्नवी कपूर। अर्जुन कपूर ने श्रीदेवी और उनकी बेटियों से सदैव दूरी बना कर रखी, लेकिन श्रीदेवी की मृत्यु ने इस दीवार को पिघला दिया है। अब अर्जुन, श्रीदेवी की दोनों बेटियों जाह्नवी और खुशी कपूर के साथ नजर आने लगे हैं और उनका ध्यान रखते हैं। 
 
जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म 'धड़क' जुलाई में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म का ट्रेलर 11 जून को जारी होगा। इस खास मौके पर अर्जुन ने एक ट्वीट किया है। 
 
अर्जुन ने लिखा है कि जाह्नवी अब तुम दर्शकों और फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बनने जा रही हो क्योंकि तुम्हारी फिल्म का ट्रेलर लांच होने वाला है। मैं तुमसे माफी मांगता हूं कि मैं मुम्बई में नहीं हूं, लेकिन चिंता ना करो, मैं तुम्हारे साथ हूं। 
 
मैं तुम्हें बताना चाहता हूं कि यह प्रोफेशन गजब का है। तुम्हें ईमानदार रहते हुए और कठिन परिश्रम करना होगा। गलतियों से सीखना होगा। सलाह को सुनना होगा। यह आसान नहीं है, लेकिन मुझे यकीन है कि तुम ऐसा कर लोगी। धड़क के लिए शुभकामनाएं। 
 
साथ ही अर्जुन ने एक फोटो भी पोस्ट किया है जिसमें वे अपनी तीनों बहनों (अंशुला, जाह्नवी और खुशी) के साथ नजर आ रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
वीरे दी वेडिंग, परमाणु और राजी की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट