गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Hrithik Roshan, Sanjay Leela Bhansali
Written By

सलमान खान या रितिक रोशन, कोई एक ही कर पाएगा यह एक्शन फिल्म

सलमान खान या रितिक रोशन, कोई एक ही कर पाएगा यह एक्शन फिल्म - Salman Khan, Hrithik Roshan, Sanjay Leela Bhansali
पद्मावत की कामयाबी के बाद निर्देशक संजय लीला भंसाली ने लम्बा ब्रेक लेकर आराम कर लिया है। अब वे अपनी अगली फिल्म की तैयारी कर रहे हैं। इस बार वे लार्जर देन लाइफ एक्शन मूवी बनाएंगे जो पीरियड बैकड्रॉप पर आधारित होगी। 
 
भंसाली की पिछली तीन फिल्मों में रणवीर सिंह ने लीड रोल अदा किए हैं। गोलियों की रासलीला रामलीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत की सफतला ने उन्हें अपने समकालीन अभिनेताओं के आगे खड़ा कर दिया है, लेकिन भंसाली अब अगली फिल्म उनके साथ नहीं बनाना चाहते हैं। 
 
सूत्रों का कहना है कि भंसाली का मानना है कि फिल्म की कहानी ही कुछ ऐसी है कि जिसमें रणवीर फिट नहीं हो पाएंगे, इसलिए वे रणवीर की बजाय दूसरे सितारे को ले रहे हैं। 

भंसाली की निगाह सलमान खान और रितिक रोशन पर है। सलमान के साथ 'खामोशी- द म्युजिकल', 'हम दिल दे चुके सनम' और 'सांवरिया' जैसी फिल्म भंसाली बना चुके हैं। बाद में गुजारिश में उन्होंने रितिक को ले लिया और सलमान नाराज हो गए। गुजारिश की हीरोइन ऐश्वर्या राय बच्चन थी और सलमान उनके साथ कैसे काम कर सकते थे? 
 
इससे चिढ़ कर सलमान ने टीवी पर कह दिया था कि भंसाली की 'गुजारिश' को देखने तो कुत्ता भी नहीं जा रहा है। सलमान के कानों तक यह खबर पहुंच चुकी थी कि गुजारिश बॉक्स ऑफिस पर असफल हो गई है और इसीलिए उन्होंने मजाक बनाया। 
 
भंसाली पुरानी बातों को भूलाकर सलमान के साथ नई शुरुआत करना चाहते हैं, लेकिन सलमान आसानी से माफ नहीं करते हैं। सलमान को मनाने की कोशिश जारी है। 


यदि सलमान नहीं मानते हैं तो भंसाली ने अपना प्लान बी भी तैयार रखा है। रितिक से भी बातचीत जारी है। दोनों साथ में 'गुजारिश' कर चुके हैं और दोनों के बीच अच्छे रिश्ते भी हैं। सूत्रों का कहना है कि रितिक के यह फिल्म करने के अवसर ज्यादा है क्योंकि सलमान शायद ही माने। 
 
यह भंसाली की पिछली फिल्मों से अलग होगी जिसमें भरपूर एक्शन होगा। साथ में पृष्ठभूमि गुजरे दौर की होगी। यह कहानी काल्पनिक होगी क्योंकि भंसाली का 'पद्मावत' में अनुभव अच्छा नहीं रहा था और फिलहाल वे इसी तरह का जोखिम उठाने के मूड में नहीं हैं। 
ये भी पढ़ें
सनी देओल की तैयारी पूरी, 15 अगस्त को अक्षय कुमार को देंगे टक्कर