सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. arjun kapoor is a fan of bollywood actor saif ali khan
Written By
Last Modified: रविवार, 23 मई 2021 (17:24 IST)

इस बॉलीवुड स्टार के फैन हैं अर्जुन कपूर, भूत पुलिस में साथ करने जा रहे काम

Arjun Kapoor
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने 2012 में फिल्म 'इश्कजादे' से करियर की शुरुआत की थी। अर्जुन ने अपनी एक्टिंग से कई लोगों के दिलों में जगह बनाई है। अर्जुन जल्द ही हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत पुलिस' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में सैफ अली खान, जैकलीन फर्नांडिस और यामी गौतम भी अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे।

 
एक इंटरव्यू के दौरान अर्जुन कपूर ने बताया की वह सैफ अली खान के बहुत बड़े फैन थे और हैं। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वह कल हो ना हो के सेट पर सैफ अली खान के काम को देखते रहते थे। बता दें अर्जुन ने निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी सैफ की फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया था।
 
अर्जुन ने कहा, मैं हमेशा से सैफ से प्यार करता हूं। जब मैंने कल हो ना हो के दौरान निखिल आडवाणी की सहायता की, तो मैं उन्हें (सैफ अली खान) देखता ही रह गया था। मैं सैफ अली खान का बहुत बड़ा फैन हूं इसलिए मैं वास्तव में उत्साहित हूं कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला है।
 
हाल ही में खबर आई थी कि सैफ अली खान और अर्जुन कपूर की फिल्म भूत पुलिस को भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ करने की तैयारी की जा रही है। कहा गया है कि फिल्म हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी। हालांकि एक्टर अर्जुन कपूर को इन बातों से इनकार कर दिया।
 
भूत पुलिस को रमेश तौरानी और अक्षय पुरी ने प्रोड्यूस किया है। शूटिंग पिछले साल नवंबर में हिमाचल प्रदेश में शुरू हुई थी और फरवरी में खत्म हुई। फिल्म को टिप्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा 12वीं स्ट्रीट एंटरटेनमेंट के सहयोग से प्रस्तुत किया गया है।
 
ये भी पढ़ें
जैकलीन फर्नांडिस की मदद से खुश हुई मुंबई पुलिस, ट्वीट कर कही यह बात