क्या Akshay Kumar की Sooryavanshi और Bell Bottom 15 अगस्त को होगी रिलीज? एक्टर ने कही यह बात
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' और 'बेल बॉटम' काफी समय से रिलीज का इंतजार कर रही है। इन दोनों फिल्मों के रिलीज को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी कि ये दोनों फिल्म 15 अगस्त 2021 को रिलीज़ हो सकती है। अब अक्षय कुमार ने चुप्पी तोड़ते हुए इन खबरों पर विराम लगा दिया है।
अक्षय कुमार ने कहा कि फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने साफ किया है कि फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होंगी ऐसे में ये फिल्में 15 अगस्त के दिन रिलीज़ नहीं होंगी।
अक्षय ने कहा, 'सूर्यवंशी' और 'बेल बॉटम' के रिलीज के लिए फ़ैन्स की उत्साह देखकर मैं हम्बल (विनम्र) हूं। हालांकि, यह अटकलें पूरी तरह से गलत हैं कि दोनों फिल्में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होंगी। इन दोनों फिल्मों के प्रोड्यूसर्स इनके रिलीज़ डेट पर काम कर रहे हैं और सही समय पर रिलीज़ को लेकर एनाउंसमेंट करेंगे।
अक्षय कुमार की दोनों अपकमिंग फिल्में 'सूर्यवंशी' और 'बेल बॉटम' देशभक्ति पर आधारित हैं। कोरोनावायरस संक्रमण महामारी के चलते पिछले काफ़ी समय से इन फ़िल्मों की रिलीज़ डेट लगातार टल रही है। ऐसे में फैंस इन दोनों फ़िल्म के लिए लंबे समय से इंतज़ार कर रहे हैं।
इन दोनों फिल्मों को लेकर कई बार यह भी खबरें आईं कि दोनों फ़िल्म ओटीटी पर रिलीज की जा सकती हैं। लेकिन, अब साफ़ हो गया है कि अक्षय कुमार की दोनों फिल्म सूर्यवंशी और बेल बॉटम सिनेमाघरों में रिलीज होंगी।
बता दें कि फिल्म 'बेल बॉटम' में अक्षय कुमार के साथ वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी नजर आएंगी। वहीं सूर्यवंशी में अक्षय के साथ कैटरीना कैफ नजर आने वाली हैं। इन दोनों फिल्मों के अलावा अक्षय कुमार की पृथ्वीराज, अतरंगी रे और बच्चन पांडे, रामसेतु और रक्षाबंधन में नजर आने वाले हैं।