गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. arbaaz khan spotted with wife sshura khan outside maternity clinic paparazzi asked for good news
Last Modified: बुधवार, 3 जुलाई 2024 (11:37 IST)

क्या 56 साल की उम्र में दूसरी बार पिता बनने जा रहे अरबाज खान? पत्नी शूरा संग अस्पताल के बाहर हुए स्पॉट

arbaaz khan spotted with wife sshura khan outside maternity clinic paparazzi asked for good news - arbaaz khan spotted with wife sshura khan outside maternity clinic paparazzi asked for good news
Arbaaz Khan Sshura Khan: बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान ने बीते साल दिसंबर में शूरा खान संग दूसरी शादी रचाई है। शादी के बाद से ही अरबाज अक्सर अपनी पत्नी पर प्यार लुटाते नजर आते रहते हैं। वह हर मौके पर शूरा का हाथ थामे दिखते हैं। दोनों की रोमांटिक केमेस्ट्री फैंस को भी काफी पसंद आती है। 
 
हाल ही में अरबाज को अपनी पत्नी के साथ मुंबई में एक मैटरनिटी क्लिनिक के बाहर स्पॉट किया गया, जिसके बाद शूरा खान की प्रेग्नेंसी की चर्चा शुरू हो गई है। अस्पताल के बाहर कपल ने पैपराजी को जमकर पोज भी दिए। 
 
इस दौरान पैपराजी दोनों से इस बारे में सवाल भी किया, जिस पर अरबाज चुप रहे और पोज देते रहे। हालांकि, शूरा को थोड़ा शरमाते हुए देखा गया और बाद में उन्होंने जवाब दिया, नहीं, नहीं। इसके बाद वह भागते हुए अपनी गाड़ी में जाकर बैठ गईं। 
 
बता दें कि 56 साल के अरबाज खान ने अपने से 25 साल छोटी मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान को लंबे वक्त तक डेट करने के बाद परिवार की मौजूदगी में शादी रचाई थी। अरबाज की पहली शादी मलाइका अरोरा संग हुई थी। दोनों का एक बेटा भी है। 
ये भी पढ़ें
बारिश में राजस्थान घूमने का है मन तो ये हैं बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशंस