गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. पर्यटन
  3. देश-विदेश
  4. rajasthan tourism
Written By WD Feature Desk

बारिश में राजस्थान घूमने का है मन तो ये हैं बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशंस

बरसात में राजस्थान की ये जगहें हो जाती हैं हरी-भरी और खूबसूरत

Rajasthan in Monsoon
Rajasthan in Monsoon

राजस्थान अरावली पर्वत श्रृंखला से घिरा हुआ है और यहां घूमने के लिहाज के कई टूरिस्ट डेस्टिनेशन भी मौजूद हैं। राजस्थान में कुछ ऐसी जगहें भी हैं जो मानसून यानी बारिश के मौसम में और भी खूबसूरत नजर आती हैं।
राजस्थान अपनी संस्कृति धरोहरों, ऐतिहासिक इमारतों और असाधारण प्राकृतिक सुन्दरता की वजह से हमेशा से टूरिस्ट अट्रेक्शन रहा है।

यहां कई ऐतिहासिक धरोहर यूनेस्को की हेरीटेज साइट लिस्ट में आती हैं। यहां कुछ स्मारक तो भारत के सबसे खूबसूरत धरोहरों की सूची में आते हैं। भले ही राजस्थान एक गर्म क्षेत्र है पर मानसून के दौरान इसकी नेचुरल ब्यूटी और बढ़ जाती है। राजशाही ठाठ और संस्कृति के लिए प्रसिद्ध राजस्थान की कुछ जगह मानसून में ज्यादा खूबसूरत और अट्रैक्टिव नजर आती हैं। उदयपुर, जोधपुर, जयपुर और जैसलमेर राजस्थान में पर्यटन के केंद्र। आज हम आपको राजस्थान की चर्चित मानसून टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
ALSO READ: ये हैं हिमाचल प्रदेश के अनछुए पर्यटन स्थल जहां कम खर्च में उठा सकते हैं प्रकृति का लुत्फ़


 बूंदी
रिमझिम बारिश के बीच अद्भुत जगहों को देखना चाहते हैं तो आपको बूंदी का रुख करना चाहिए। नेचुरल ब्यूटी से घिरा बूंदी बारिश के दौरान ट्रैवल पसंद लोगों के फेवरेट डेस्टिनेशन की लिस्ट में आ जाता है। यहां बूंदी पैलेस के अलावा तारागढ़ किला भी देखने लायक है।

चित्तौड़गढ़
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में मौजूद चित्तौड़गढ़ किले की खूबसूरती बारिश के समय देखने लायक होती है। इस किले में गौमुख कुंड भी है जो बरसात में और ज्यादा अट्रैक्टिव हो जाता है। ये एक धार्मिक स्थल भी है क्योंकि यहां शिवलिंग भी स्थापित है। सालों साल यहां पानी भरा रहता है और हरियाली से घिरी इस जगह की नेचुरल ब्यूटी बेहद अट्रैक्टिव लगती है। आप चित्तौड़गढ़ के पास भैंसरगढ़ वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी भी विजिट कर सकते हैं।

माउंट आबू
राजस्थान की हनीमून डेस्टिनेशन कहे जाने वाला माउंट आबू को बारिश के दौरान जन्नत से कम नहीं लगता है। बारिश में इसकी खूबसूरती देखने लायक होती है। यहां की झील का पानी और वातावरण देख क्र ही आप यहां कई खूबसूरती के दीवाने हो जायेंगे। यहां दिलवाड़ा जैन मंदिर, रॉक व्यू प्वाइंट आदि देखने लायक हैं।

पुष्कर
राजस्थान का पुष्कर अपनी प्राकृतिक सुन्दरता और झीलों के लिए फेमस है। मानसून के समय इन झीलों का नजारा देखने लायक होता है। रिमझिम बारिश के बीच ये सुन्दरता देखने लायक होती है। आप यहां ऊंट की सवारी के साथ लोकल मार्किट से शापिंग का आनंद ले सकते हैं। बारिश के सीजन में पुष्कर की यात्रा करके आप जन्नत की फीलिंग ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें
राजकुमार कभी थे पुलिस सब इंस्पेक्टर, थाने में ही मिला था पहली फिल्म का ऑफर