शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ar rahmans daughter khatija rahman wins global award for her animated music video
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 नवंबर 2021 (16:14 IST)

एआर रहमान की बेटी खतीजा को मिला 'बेस्ट एनिमेशन म्यूजिक वीडियो' अवॉर्ड

एआर रहमान की बेटी खतीजा को मिला 'बेस्ट एनिमेशन म्यूजिक वीडियो' अवॉर्ड - ar rahmans daughter khatija rahman wins global award for her animated music video
ऑस्कर विनर संगीतकार एआर रहमान की बेटी खातिजा रहमान एक बार फिर चर्चा में हैं। खतीजा रहमान ने अपने पिता एआर रहमान का सीना फक्र से चौड़ा कर दिया है। प्रतिभाशाली गायक खातीजा के म्यूजिक वीडियो 'फरिश्तों' ने इंटरनेशनल साउंड फीचर अवॉर्ड में सर्वश्रेष्ठ एनिमेशन म्यूजिक वीडियो अवॉर्ड का जीता है।

 
हालांकि यह अवॉर्ड तकनीकी रूप से एआर रहमान को संगीत निर्देशक और वीडियो के निर्माता होने के लिए मिला है, लेकिन रहमान ने वीडियों का सारा क्रेडिट अपनी बेटी की मेहनत को दिया है। एआर रहमान ने एक ट्वीट को खतीजा को टैग करते हुए लिखा, 'फरिश्तों ने एक और पुरस्कार जीता।
 
फरिश्तों के लिए यह पहला पुरस्कार नहीं है क्योंकि अभी कुछ दिन पहले, संगीत वीडियो ने एक अंतरराष्ट्रीय लघु फिल्म प्रतियोगिता ग्लोबल शॉर्ट्स नेट पर मेरिट का पुरस्कार भी जीता था। वीडियो को लॉस एंजिल्स फिल्म अवार्डस में एक विशेष उल्लेख पुरस्कार भी मिला है।
 
फरिश्तों पिछले साल 25 अक्टूबर को रिलीज हुई थी। गाने के बोल मुन्ना शौकत अली ने लिखे हैं। इससे पहले खतीजा ने एक और सॉन्ग ‘इल्ताजा’ में अपनी आवाज दी है, जो 4 सितंबर, 2020 को रिलीज हुई थी।  
 
ये भी पढ़ें
सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती को मिली राहत, एक साल बाद डीफ्रीज हुए बैंक अकाउंट्स