सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. nick jonas sold his one store to buy a wedding ring for priyanka chopra
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 नवंबर 2021 (15:50 IST)

प्रियंका चोपड़ा के लिए सगाई की अंगूठी खरीदने के लिए निक जोनस को बेचनी पड़ी थी प्रॉपर्टी, जानिए कितनी है कीमत

प्रियंका चोपड़ा के लिए सगाई की अंगूठी खरीदने के लिए निक जोनस को बेचनी पड़ी थी प्रॉपर्टी, जानिए कितनी है कीमत - nick jonas sold his one store to buy a wedding ring for priyanka chopra
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अमेरिकी सिंगर निक जोनस संग हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं। प्रियंका और निक अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए प्यार का इजहार करते रहते हैं। बीते दिनों दोनों ने न्यूयॉर्क में अपने घर में दिवाली सेलिब्रेट की थी, जिसकी तस्वीरें जमकर वायरल हुई थी।

 
प्रियंका और निक की शादी जोधपुर के उम्मैद भवन पैलेस में साल 2018 में क्रिश्चिन और हिन्दू रीति-रिवाज से हुई थी। इसके बाद दिल्ली और मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन दिया गया था। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान प्रियंका ने अपनी बेशकिमती सगाई की अंगूठी के बारे में खुलासा किया है।
 
प्रियंका से जब उनकी फेवरेट ज्वेलरी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, अगर मैं ये नहीं कहूंगी कि मेरी सगाई की रिंग तो मेरे पति मुझे मार देंगे। मैं मजाक कर रही हूं(हंसते हुए)। वैसे सच में मेरी रिंग मेरे लिए खास है। इससे मेरी खास यादें जुड़ी हैं इसलिए ये मेरे लिए हमेशा खास रहेगी। मैं इसे लेकर काफी इमोशनली अटैच्ड भी हूं।
 
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की जब सगाई हुई थी तब एक्ट्रेस की इंगेजमेंट रिंग की खूब चर्चा हुई थी। खबरों के अनुसार प्रियंका के लिए सगाई की अंगूठी खरीदने के लिए निक को अपना एक स्टोर बेचना पड़ गया था। इस अंगूठी की कीमत लगभत 2 लाख डॉलर यानि 2.1 करोड़ रुपए है।
 

निक जोनस ने बताया था कि उन्हें ऐसी रिंग चाहिए थी जिसका उनके पिता से कनेक्शन हो। उस वक्त मुझे पता था कि रिंग टिफनी की ही होनी चाहिए। मैंने अपने दोनों भाई की मदद ली और रिंग चुनी। 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका के पास इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स हैं। इनमें द मैट्रिक्स रिसरेक्शन, टेक्स्ट फॉर यू और आलिया भट्ट- कैटरीना कैफ के साथ बॉलीवुड फिल्म जी ले जरा शामिल हैं।
 
ये भी पढ़ें
एआर रहमान की बेटी खतीजा को मिला 'बेस्ट एनिमेशन म्यूजिक वीडियो' अवॉर्ड