• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ar rahman says a gang is spreading false rumours about him in bollywood stopping him from getting work
Written By
Last Modified: रविवार, 26 जुलाई 2020 (10:15 IST)

एआर रहमान का खुलासा- मेरे खिलाफ अफवाहें फैला रहा एक गैंग, नहीं मिलता ज्यादा काम

एआर रहमान का खुलासा- मेरे खिलाफ अफवाहें फैला रहा एक गैंग, नहीं मिलता ज्यादा काम - ar rahman says a gang is spreading false rumours about him in bollywood stopping him from getting work
म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर म्यूजिक कंपोजर और सिंगर ऑस्कर विजेता एआर रहमान ने हाल ही में चौंकाने वाले बयान दिया है। एआर रहमान का कहना है कि हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी गैंग है जो उनके बारे में अफवाहें फैलाती रहती है और इससे उन्हें काम मिलने में दिक्कतें होती हैं।

 
रहमान की यह टिप्पणी ऐसे वक्त में आई है जब सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से बॉलीवुड में इनसाइडर और आउटसाइडर को लेकर बहस छिड़ी हुई है। एआर रहमान ने सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' में शानदार म्यूजिक दिया है। उन्होंने फिल्म का टाइटल ट्रैक भी गाया है, जो लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है।
 
एक इंटरव्यू के दौरान रहमान ने पूछा गया कि वह हिन्दी फिल्मों में उतना काम क्यों नहीं करते जितना की तमिल सिनेमा में करते हैं तो उन्होंने कहा, मैं अच्छी फिल्मों के लिए कभी मना नहीं करता, लेकिन मुझे लगता है कि ऐसी गैंग है जो कुछ गलतफहमी की वजह से गलत अफवाहें फैलाते हैं। 
 
एक हाल ही के इंसिडेंट के बारे में बताते हुए रहमान ने कहा, जब मुकेश छाबड़ा (दिल बेचारा के डायरेक्टर) मेरे पास आए तो मैंने उन्हें 2 दिन में 4 गानें दिए। उन्होंने मुझसे कहा, सर कितने लोगों ने मुझे कहा कि एआर रहमान के पास मत जाओ और उन्होंने मुझे कई कहानियां सुनाईं।
 
एआर रहमान ने कहा, मुकेश की बातों को सुनने के बाद मुझे समझ आया कि क्यों मुझे कम काम मिल रहा है। मैं डार्क फिल्में कर रहा हूं क्योंकि एक पूरा ग्रुप मेरे खिलाफ काम कर रहा है। लोग चाहते हैं मैं उनके लिए काम करूं, लेकिन वहीं एक गैंग है जो ये सब होने से रोक रही है।
 
उन्होंने कहा, लेकिन ठीक है क्योंकि मैं भाग्य पर विश्वास करता हूं और मुझे लगता है कि सब आपके पास भगवान की तरफ से आता है इसलिए मैं अपनी फिल्में कर रहा हूं। आप सभी का मेरे पास स्वागत है। आप सुंदर फिल्में बनाएं और मेरे पास आएं। 
 
बता दें कि रहमान ने स्वदेश, दिल से, गुरू और रॉकस्टार जैसी फिल्मों में शानदार म्यूजिक दिया है। हाल ही में उन्होंने फिल्म 99 सॉन्ग्स को लिखा और प्रोड्यूस किया है। 
 
ये भी पढ़ें
टीशर्ट उतारने पर सोनू सूद को मिला था साउथ फिल्म में पहला ब्रेक, एक्टर ने बताया किस्सा