मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sonu sood got first role after taking off his t shirt
Written By
Last Modified: रविवार, 26 जुलाई 2020 (10:43 IST)

टीशर्ट उतारने पर सोनू सूद को मिला था साउथ फिल्म में पहला ब्रेक, एक्टर ने बताया किस्सा

टीशर्ट उतारने पर सोनू सूद को मिला था साउथ फिल्म में पहला ब्रेक, एक्टर ने बताया किस्सा - sonu sood got first role after taking off his t shirt
कोरोना काल में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद प्रवासी मजदूरों के मसीहा बनकर सामने आए हैं। वह लॉकडाउन के कारण फंसे मजदूरों को उनके घर पहुंचा रहे हैं। वहीं वे कई लोगों की आर्थिक मदद भी कर रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में सोनू सूद ने अपने इंडस्ट्री के शुरुआती करियर पर बात की।

 
सोनू सूद ने बताया कि उन्हें किस तरह साउथ फिल्म में पहला ब्रेक मिला था। सोनू ने कहा, मेरा पहला ब्रेक तमिल फिल्म में रहा। मुझे याद है कि कारगो पैंट और टीशर्ट पहनकर मैं प्रोड्यूसर से मिलने पहुंचा था। उसने कहा कि मैं मेकअप रूम में जाकर इंतजार करूं।

सोनू ने कहा, बाद में वह डायरेक्टर के साथ वापस आया। मुझसे टीशर्ट उतारने को कहा। मैंने जब टीशर्ट उतारी तो उसने कहा, 'फिजीक अच्छी है। तुम्हें फिल्म में काम मिल रहा है।' तो इस तरह मुझे मेरा पहला रोल मिला था। 
 
बता दें कि सोनू सूद जरूरतमदों की हर तरह से मदद कर रहे हैं। हाल ही में वह माउंटेन मैन के नाम से प्रसिद्ध दशरथ मांझी के परिवार की मदद के लिए सामने आए। इस बात की जानकारी एक्टर ने एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए दी। 
 
ये भी पढ़ें
ऋचा चड्ढा ने प्राइवेट किया अपना ट्विटर अकाउंट, इस वजह से थीं परेशान