शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. anushka sharma takes bat balance challenge with virat kohli
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 2 जुलाई 2021 (19:39 IST)

बैट बैलेंस चैलेंज में अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली को दी टक्कर, वायरल हो रहा वीडियो

बैट बैलेंस चैलेंज में अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली को दी टक्कर, वायरल हो रहा वीडियो - anushka sharma takes bat balance challenge with virat kohli
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली फैंस के पसंदीदा कपल है। दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जो जमकर वायरल हो रहा है।

 
इस वीडियो में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपनीक उंगली पर बैट को बैलेंस करते नजर आ रहे हैं। यह एक एंटरटेनमेंट एप के लिए प्रमोशनल वीडियो है। वीडियो में विराट को बैट बैलेंस करने में थोड़ी दिक्कत आ रही है, वहीं अनुष्का इसे काफी कूल अंदाज में करती नजर आ रही हैं।
 
वीडियो के अंत में विराट कोहली बोलते दिख रहे हैं- चलो अब तुम्हारी बारी, अब तुम भी करके दिखाओ। इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा ने कैप्शन में लिखा, 'मैंने विराट के साथ टका टक बैट बैलेंस चैलेंज करते हुए काफी फन किया। अब आप भी अपना स्किल दिखाएं।'
 
बता दें कि अनुष्का शर्मा भले ही लंबे वक्त से फिल्मी पर्दे से गायब हो, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह फैंस के साथ अक्सर फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं। अनुष्का इसी साल जनवरी में एक बेटी की मां बनी हैं और अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं।