शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Anurag Basu, Katrina Kaif, Ranbir Kapoor, Jagga Jasoos
Written By

कैटरीना कैफ का सामना करने से डर गए रणबीर कपूर?

कैटरीना कैफ का सामना करने से डर गए रणबीर कपूर? - Anurag Basu, Katrina Kaif, Ranbir Kapoor, Jagga Jasoos
रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ के संबंध अब कैसे हैं, ये बात किसी से छिपी नहीं है। दोनों के बीच अब कॉमन कड़ी है 'जग्गा जासूस', जिसमें दोनों ने साथ काम किया है। वर्षों से अटक-अटक कर बन रही यह फिल्म अब जाकर अप्रैल में प्रदर्शित होगी।



इसे अनुराग बसु ने निर्देशित किया है जिन्होंने रणबीर के साथ बेहतरीन फिल्म 'बर्फी' बनाई थी। बर्फी की कामयाबी से खुश होकर अनुराग के रणबीर पार्टनर बन गए और 'जग्गा जासूस' की नींव रखी गई। इसे तुरत-फुरत बना कर रिलीज करने की प्लानिंग थी, लेकिन रणबीर दूसरी फिल्मों में ऐसे उलझे कि उन्होंने घर की फिल्म रोक दी। 
'जग्गा जासूस' में रणबीर के कहने पर ही कैटरीना कैफ को जगह दी गई। तब दोनों के बीच रोमांस चल रहा था। एक तरह से कैटरीना घर की हीरोइन थीं। फिल्म पूरी के पूर्व ही दोनों में ब्रेक-अप हो गया। इसके बाद निर्देशक अनुराग बसु को फिल्म पूरी करने में काफी परेशानी हुई। हालांकि रणबीर और कैटरीना ने प्रोफेशनल एक्टर की तरह अपना काम पूरा किया, लेकिन एक-दूसरे के साथ सीन करते समय उनके मन में तमाम साथ बिताए गए पलों की याद घुमड़ रही होंगी।
 
हाल ही में बसंत पंचमी पर अनुराग बसु के यहां पूजा थी। अनुराग ने रणबीर और कैटरीना दोनों को बुलाया। सूत्रों के अनुसार रणबीर वहां जाने के लिए तैयार थे। इसी बीच कैटरीना कैफ वहां पहुंच गईं। रणबीर ने इंतजार किया कि कैटरीना वहां से जाएं और वे पहुंचे, लेकिन कैटरीना के पास खासा वक्त था इसलिए वे वहां पूरे समय मौजूद रहीं। बेचारे रणबीर इंतजार करते रहे गए और कैटरीना के सामने आने से डरते रहे। आखिरकार वे वहां पहुंचे ही नहीं। 
 
कैटरीना का सामना करने से रणबीर क्यों घबरा रहे हैं? ये सवाल सभी पूछ रहे हैं, लेकिन जवाब तो रणबीर ही जानते हैं। 
ये भी पढ़ें
नरगिस फाखरी के एक्स बॉयफ्रेंड को आई उनकी याद... पूछा रोम चलोगी?