नरगिस फाखरी के एक्स बॉयफ्रेंड को आई उनकी याद... पूछा रोम चलोगी?
नरगिस फाखरी और उदय चोपड़ा एक समय बहुत नजदीक थे। अचानक उदय ने नरगिस का साथ छोड़ दिया। इस बात का नरगिस पर गहरा असर हुआ। कहा जाता है कि नर्वस ब्रेकडाउन के चलते वे विदेश में अपने घर चली गई थीं।
'हाउसफुल 3' और 'अजहर' जैसी फिल्में तब उनकी रिलीज होने वाली थी जिसका प्रमोशन भी उन्होंने नहीं किया। नरगिस तबियत खराब होने की बात कहती रही, लेकिन तबियत क्यों खराब हुई यह सभी जानते हैं।
उदय को एक बार फिर नरगिस की याद सताने लगी है। हाल ही में उन्होंने ट्वीट किया है कि वे अप्रैल में रोम जा रहे हैं। उन्होंने नरगिस से पूछा है कि क्या मेरे साथ चलोगी? नरगिस ने फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया है, लेकिन यह ट्वीट दर्शा रहा है कि उदय एक बार फिर से नरगिस के साथ संबंध जोड़ना चाहते हैं।
उदय चाहते तो नरगिस को फोन कर भी यह बात पूछ सकते थे, लेकिन उन्होंने ट्विट कर सार्वजनिक रूप से नरगिस से यह बात पूछी है। शायद वे पूरे जमाने को यह बताना चाहते हैं कि वे नरगिस को मिस कर रहे हैं।