रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. anupam kher will role of rabindranath tagore in his 538th film
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 8 जुलाई 2023 (14:19 IST)

अनुपम खेर ने किया अपनी 538वीं फिल्म का ऐलान, निभाएंगे रबीन्द्रनाथ टैगोर की भूमिका

अनुपम खेर ने किया अपनी 538वीं फिल्म का ऐलान, निभाएंगे रबीन्द्रनाथ टैगोर की भूमिका | anupam kher will role of rabindranath tagore in his 538th film
Anupam Kher 538th film: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर 68 साल की उम्र में भी फिल्म इंडस्ट्री में काफी सक्रिय है। वह बैक टू बैक फिल्मों की शूटिंग में बिजी रहते हैं। इसके अलावा अनुपम खेर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। वह अपनी फिल्मों और डेली रूटीन की जानकारी फैंस के साथ साझा करते हैं। वह इन दिनों फिल्म 'विजय 69' की शूटिंग में बिजी हैं।
 
वहीं अब अनपुम खेर ने अपनी 538वीं फिल्म का ऐलान भी कर दिया है। किया है। इस फिल्म में अनुपम खेर, रबीन्द्रनाथ टैगोर की भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं। इस बात की जानकारी अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है। 
 
अनुपम खेर ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक पोस्टर भी शेयर किया है। यह ब्लैक एंड व्हाइट फोटो है, जिसमें अनुपम, रबीन्द्रनाथ टैगोर के आउटफिट से मिलते जुलते आउटफिट पहने नजर आ रहे हैं। लंबी दाढ़ी और सफेद बाल में अनुपम नजर दिख रहे हैं। वह जमीन की ओर देख रहे हैं, और कुछ सोच रहे हैं।
 
इस पोस्ट को शेयर करते हुए अनुपम ने लिखा, 'ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे गुरुदेव को पर्दे पर साकार करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है! जल्द ही इस फ़िल्म की अधिक जानकारी आपके साथ साझा करूंगा।'
 
बता दें कि रबीन्द्रनाथ टैगो, लिटरेचर में नोबेल प्राइज जीतने वाले पहले भारतीय थे। उन्होंने भारत और बांग्लादेश का राष्ट्रगान भी लिखा था। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
आलिया भट्ट से लेकर राधिका मदान तक, इन अभिनेत्रियों ने पर्दे पर निभाए बेबाक और साहसी किरदार