रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. prabhas starrer salaar teaser becomes the most viewed teaser in india
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 8 जुलाई 2023 (12:01 IST)

प्रभास की फिल्म 'सालार' के टीजर ने बनाया रिकॉर्ड, हासिल किए इतने मिलियन व्यूज

प्रभास की फिल्म 'सालार' के टीजर ने बनाया रिकॉर्ड, हासिल किए इतने मिलियन व्यूज | prabhas starrer salaar teaser becomes the most viewed teaser in india
salaar teaser record: एक लंबे इंतज़ार के बाद, प्रशांत नील के निर्देशन में प्रभास स्टारर फिल्म 'सालार पार्ट 1' का टीजर हाल ही में रिलीज हो चुका है। इस टीजर को मेकर्स ने 6 जुलाई को सुबह 5:12 बजे रिलीज किया। लीड किरदार को सभी से परिचित कराने वाले जबरदस्त डायलॉग्स से भरपूर, असल में यह आश्चर्यजनक और सबसे कमाल का टीज़र यह दिखाने में कामयाब हुआ है कि यह हाई बजट वाली 'भारतीय फिल्म' रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है।
 
'सालार' के टीजर ने रिलीज होते ही कई रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं। इस टीजर ने 24 घंटे में सबसे अधिक देखे जाने का रिकॉर्ड बना लिया है।  होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बन रहे इस फिल्‍म के टीजर ने 2 दिन में यूट्यूब पर 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए है।
 
इसकी खुशी जाहिर करते हुए मेकर्स ने एक पोस्ट भी शेयर किया है। उन्होंने लिखा, कृतज्ञता से अभिभूत, भारतीय सिनेमा की महत्ता की प्रतीक, सालार रूपी क्रांति का अभिन्न अंग बनने के लिए एं आपसे मिले ढेर सारा प्यार और समर्थन के लिए, आप सभी का हार्दिक आभार एवं अभिनंदन है। हमारे उन सभी बेहतरीन प्रशंसकों और दर्शकों को अनेकों धन्यवाद, जिन्होंने भारतीय फिल्म सालार के टीजर को 100 मिलियन से अधिक बार देखा है। आपका अटूट समर्थन हमारे जोश को बढ़ाता है और हमें वास्तव में कुछ अद्वि‍तीय प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित करता है।
 
उन्होंने लिखा, अपके कैलेंडर में अगस्त के अंतिम सप्ताह को मार्क कर लें, क्योंकि हम भारतीय सिनेमा की महिमा और भव्यता को प्रदर्शित करने वाले बहुप्रतीक्षित ट्रेलर को आपके सामने प्रस्तुत करने की तैयारी कर रहे हैं। तैयार रहें एक अविस्मरणीय और अप्रतिम अनुभव के लिए, क्योंकि बड़ी चीजें आपका इंतजार कर रही हैं। अधिक अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें और उस भव्यता को देखने के लिए तैयार रहे जिसका आप सभी को इंतजार है। जिसकी शुरुआत हो चुकी है। इसमें कोई दो राय नही है कि वाकई एक होश उड़ा देने वाला टीज़र है जो आ गया है।
 
इस मेगा प्रोजेक्ट का निर्माण सफल केजीएफ फ्रेंचाइजी के निर्माता होम्बले फिल्म्स के विजय किरागांदुर द्वारा किया गया है। 'सालार पार्ट 1: CEASEFIRE' में प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू अहम किरदार में हैं। यह फिल्म 28 सितंबर, 2023 को तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, तमिल और हिंदी के साथ 5 भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'लव सेक्स और धोखा 2' का पोस्टर आया सामने, इस दिन रिलीज होगी फिल्म