गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Anupam Kher, Blackout, Newyork, Salman Khan
Written By

सलमान खान के कमरे में अनुपम खेर बेहोश हो गए

अनुपम खेर
कुछ दिनों पहले एक्टर अनुपम खेर न्यूयॉर्क में एक अवॉर्ड शो अटेंड करने गए थे, जहां उनकी तबीयत खराब हो गई थी। अनुपम खेर ने बताया कि मुझे हार्ट से संबंधित कोई परेशानी नहीं हुई थी। मैं कुछ छुपा नहीं रहा हूं। हम सभी सलमान खान के कमरे में ही थे, जब मुझे ब्लैकआउट हुआ था। मैंने पिछले डेढ़ दिन से कुछ खाया नहीं था और यही कारण था कि मेरा शुगर लेवल कम हो गया। 
 
अनुपम ने आगे कहा कि सलमान अचानक डर गए और उन्होंने मेडिकल टीम को खबर कर दी, जो तुरंत ही वहां पहुंच गए। मैंने उन्हें बताया कि मुझे कुछ बीमारी नहीं है लेकिन यूएस में मेडिकल को लेकर लॉ बहुत गंभीर है इसलिए मेरा पूरा मेडिकल इन्वेस्टिगेशन किया गया। अनुपम खेर पूरी तरह स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा मैं सलमान जैसा दोस्त पाकर खुश हूं जो सारे वक्त साथ भी रहे। 
ये भी पढ़ें
सलमान-शाहरुख... टीवी पर होगा मुकाबला