बुधवार, 11 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. antim the final truth song chingari is out actress waluscha dsouza was seen performing lavani
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 12 नवंबर 2021 (15:03 IST)

सलमान खान की 'अंतिम' से नया गाना 'चिंगारी' हुआ रिलीज, लावणी करती नजर आईं वलूचा डिसूजा

सलमान खान की 'अंतिम' से नया गाना 'चिंगारी' हुआ रिलीज, लावणी करती नजर आईं वलूचा डिसूजा - antim the final truth song chingari is out actress waluscha dsouza was seen performing lavani
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और आयुष शर्मा की फिल्म 'अंतिम : द फाइनल ट्रूथ' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बीते दिनों सलमान खान ने इस फिल्म का ट्रेलर मुंबई में गेटी गैलेक्सी में लॉन्च किया था। अब फिल्म के गाने रिलीज किए जा रहे हैं।

 
हाल ही में आयुष और महिमा का रोमांटिक ट्रैक 'होने लगा' को लॉन्च करने के बाद, निर्माताओं ने अब पारंपरिक मराठी अवतार में शानदार वलूचा डीसूजा अभिनीत 'चिंगारी' नाम के नए गाने को रिलीज कर दिया है। इस गाने में वलूचा डिसूजा मराठी लावणी करती नजर आ रही हैं। 
 
वलूचा डिसूजा के महाराष्ट्रीयन देसी अंदाज को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। साड़ी में लावणी करती हुई वलूचा फैंस के दिलों पर अपनी छाप छोड़ रही हैं। इस गाने को ज़ी म्यूजिक कंपनी के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। 
 
हितेश मोदक द्वारा रचित, वैभव जोशी द्वारा लिखित और सुनिधि चौहान द्वारा गाया गया, 'चिंगारी' कृति महेश द्वारा कोरियोग्राफ किया गया है। 'चिंगारी' वलूचा पर फिल्माया गया एक एनर्जेटिक डांस नंबर है।
 
सलमान खान, आयुष शर्मा और महिमा मकवाना अभिनीत 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित, सलमा खान द्वारा निर्मित और सलमान खान फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत की गई है। यह फिल्म 26 नवंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
 
ये भी पढ़ें
अंकिता लोखंडे से पहले शादी करने जा रहीं उनकी खास दोस्त श्रद्धा आर्या, 16 नवंबर को दिल्ली में लेंगी फेरे!