रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ankita lokhande vicky jain becomes parent welcomes new member cat at home
Last Modified: रविवार, 1 सितम्बर 2024 (17:01 IST)

अंकिता लोखंडे-विक्की जैन के घर आया नया मेहमान, एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करके दिखाई झलक

ankita lokhande vicky jain becomes parent welcomes new member cat at home - ankita lokhande vicky jain becomes parent welcomes new member cat at home
Ankita Lokhande :एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं। यह कपल इन दिनों 'लाफ्टर शेफ्स' में साथ नजर आ रहा है। दोनों ने साल 2021 में शादी रचाई थी। वहीं अब अंकिता और विक्की ने एक नन्हें मेहमान का स्वागत किया है। इसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है। 
 
वीडियो में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन एक प्यारी सी बिल्ली का अपने घर में स्वागत करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में दोनों बिल्ली के साथ खेलते, उसे गले लगाते और दुलारते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने इस प्यारी सी बिल्ली के नाम का भी खुलासा किया है। 
 
अंकिता लोखंडे ने कैप्शन में लिखा, परिवार में आपका स्वागत है, हमारी छोटी राजकुमारी मऊ लोखंडे जैन! आप हमारे परिवार में सबसे नई सदस्य हैं, मम्मी और डैडी पहले से ही आपसे बेहद प्यार करते हैं! आपने तो हमारा दिल चुरा लिया है। 
 
उन्होंने लिखा, आपके नन्हे कदमों ने हमारे जीवन में ढेर सारी खुशियां और आनंद भर दिया है। हम खुद को बधाई देते हैं, जो एक गौरान्वित माता-पिता हैं। हमारी प्यारी बेटी।
 
बता दें कि अंकिता लोखंडे ने 14 दिसंबर 2021 को बिजनेसमैन विक्की जैन के साथ शादी रचाई थी। यह कपल रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में भी साथ नजर आया था। बिग बॉस के घर में दोनों के बीच खूब लड़ाई-झगड़े देखने को मिले थे। 
ये भी पढ़ें
बॉडीकॉन ड्रेस में दिशा पाटनी ने दिखाया अपना किलर अंदाज, देखिए एक्ट्रेस की बोल्ड तस्वीरें