रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ankita lokhande to play lead role in swatantrya veer savarkar
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : गुरुवार, 13 अक्टूबर 2022 (16:18 IST)

रणदीप हुड्डा के साथ 'स्वतंत्र वीर सावरकर' में नजर आएंगी अंकिता लोखंडे, फर्स्ट लुक आया सामने

रणदीप हुड्डा के साथ 'स्वतंत्र वीर सावरकर' में नजर आएंगी अंकिता लोखंडे, फर्स्ट लुक आया सामने | ankita lokhande to play lead role in swatantrya veer savarkar
टीवी की जानीमानी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने वाली हैं। एक्ट्रेस जल्द ही रणदीप हुड्डा के साथ फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' में लीड रोल निभाती दिखेंगी। यह फिल्म वीर सावरकर के जीवन पर आधारित है। 
 
इस फिल्म से अंकिता का फर्स्ट लुक भी सामने आया है। फिल्म से अपने रेट्रो लुक को शेयर करते हुए अंकिता ने लिखा, मैंने अपने इस किरदार को जगजाहिर करने के लिए काफी इंतजार किया है। मैं फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' में मुख्य एक्ट्रेस का किरदार निभा रही हूं। 
 
गौरतलब है कि 'स्वतंत्र वीर सावरकर' का निर्देशन रणदीप हुड्डा कर रहे हैं। इस फिल्म की अवधारणा संदीप सिंह ने की है, और इसे उत्कर्ष नैथानी और रणदीप हुड्डा ने लिखा है। फिल्म का निर्माण आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स और लीजेंड स्टूडियो, निर्माता आनंद पंडित, संदीप सिंह और सैम खान कर रहे हैं।
Edited by : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
फिल्म 'थैंक गॉड' का नया ट्रेलर रिलीज, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ गेम खेलते नजर आए अजय देवगन