शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Anil Kapoors Bigg Boss OTT 3 gets 42 percent more views than last season
Last Modified: सोमवार, 22 जुलाई 2024 (15:23 IST)

अनिल कपूर द्वारा होस्ट ‍बिग बॉस ओटीटी 3 को मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स, पिछले सीजन की तुलना में मिले 42% अधिक व्यूज

Bigg Boss OTT 3
Bigg Boss OTT 3: रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' को अनिल कपूर होस्ट करते नजर आ रहे है। 'बिग बॉस ओटीटी 1' को करण जौहर और सीजन 2 को सलमान खान ने होस्ट किया था। अब अनिल कपूर द्वारा होस्ट किया गया 'बिग बॉस ओटीटी 3' हर गुजरते दिन के साथ चर्चा बटोर रहा है। 
 
रियलिटी शो, जो एक होस्ट के रूप में अनिल कपूर का डेब्यू है, पिछले सीज़न - 'बिग बॉस ओटीटी 2' की तुलना में विजेता के रूप में उभर रहा है। तीन सप्ताह के भीतर, तीसरे सीज़न को 30.4 मिलियन से अधिक बार देखा गया, जो शो के ओटीटी वर्जन में एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। 
 
ऑरमैक्स की सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, अनिल कपूर द्वारा होस्ट किए गए शो ने अपने ओपनिंग वीकेंड में 5.3 मिलियन व्यूज दर्ज किए, जबकि 'बिग बॉस ओटीटी 2' ने 2.4 मिलियन व्यूज दर्ज किए थे।
 
इतना ही नहीं, 'बिग बॉस ओटीटी 3' को तीन हफ्ते के अंदर 42% ज्यादा व्यूज मिले है। सिनेमा आइकन द्वारा होस्ट किए गए तीसरे सीज़न ने 'बिग बॉस ओटीटी 2' द्वारा अर्जित टोटल व्यूज का लगभग 45% आकर्षित किया है, जो प्रभावशाली है क्योंकि इस बार दर्शकों को शो देखने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ा। 
 
यह न सिर्फ शो की पॉपुलैरिटी को फिर से स्थापित करता है बल्कि अनिल कपूर के क्राउड पुलर होने की क्षमता पर भी प्रकाश डालता है। चाहे विविध भूमिकाएं निभाना हो या होस्टिंग की भूमिका निभाना हो, अनिल कपूर जनता को प्रभावित करने में कभी असफल नहीं होते।
 
'बिग बॉस ओटीटी 3' की होस्टिंग के अलावा, मेगास्टार अपनी अगली फिल्म 'सूबेदार' के लिए तैयारी कर रहे हैं, जो निर्देशक सुरेश त्रिवेणी के साथ उनका पहला सहयोग है। अनिल कपूर ने इस प्रोजेक्ट के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इसके अलावा, कपूर के वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का भी हिस्सा बनने की अफवाह है।
ये भी पढ़ें
विक्की कौशल ने की रश्मिका मंदाना की तारीफ, बोले- 56 तरीकों से जीत सकती हैं दिल