शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Angela Krislinzki, Hrithik Rosha
Written By

रितिक रोशन से इस हसीना ने क्यों मांगी माफी?

रितिक रोशन से इस हसीना ने क्यों मांगी माफी? - Angela Krislinzki, Hrithik Rosha
एंजेला कृसलिंज्की का एक नामी अखबार में छपा इंटरव्यू देख लोग इसलिए चौंके क्योंकि एंजेला ने रितिक को अपना मेंटर बताया। साथ ही कहा कि एक बड़ी फिल्म के लिए रितिक उनके नाम पर विचार कर रहे हैं। रितिक के लिए भी यह नई बात थी। 
 
रितिक ने फौरन ट्वीट कर डाला कि आप हैं कौन और क्यों झूठ बोल रही हैं? इस ट्वीट से जाहिर हो गया कि एंजेला की सारी बातें झूठी हैं। 
 
एंजेला ने फौरन माफीनामा रितिक तक पहुंचाया और कहा कि यह हेडलाइन की गड़बड़ी के कारण हुआ है। रितिक ने तुरंत ट्वीट कर एंजेला को माफ कर दिया और उनके करियर के लिए शुभकामनाएं दी। 
 
सवाल यह है कि क्या एंजेला प्रसिद्ध होने के लिए यही चाहती थीं?