सलमान खान या रजनीकांत... 5 मार्च को एमी जैक्सन क्या करने वाली हैं धमाका?
एमी जैक्सन ने ट्वीट किया है जिससे उनके फैंस में खलबली मच गई है। उन्होंने कहा है कि कुछ मजेदार चीज पांच तारीख को होने वाली है तब तक इंतजार कीजिए और उल्टी गिनती उन्होंने शुरू करवा दी है। उनके फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि क्या हो सकता है।
कुछ लोगों का मानना है कि सलमान खान की किसी फिल्म में एमी हीरोइन बन सकती हैं। यूं भी सलमान इन दिनों एमी पर मेहरबान है और उनके करियर में खासी दिलचस्पी ले रहे हैं। 'किक 2' में भी बतौर हीरोइन उनका नाम चल रहा था, लेकिन जैकलीन का दावा एमी से मजबूत है। कोई अन्य फिल्म भी हो सकती है।
एमी इस समय '2.0' नामक फिल्म भी कर रही हैं। जिसमें रजनीकांत हीरो और अक्षय कुमार विलेन हैं। संभव है कि इस फिल्म का कोई पोस्टर या टीज़र जारी होने वाला हो। फिलहाल तो एमी ने सस्पेंस बढ़ा दिया है।