गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. amitabh bachchan starts prepping for kaun banega crorepati season 11
Written By

अमिताभ बच्चन ने शुरू की 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 11 की तैयारियां

अमिताभ बच्चन ने शुरू की 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 11 की तैयारियां - amitabh bachchan starts prepping for kaun banega crorepati season 11
टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति देश ही नहीं विदेश में भी काफी लोकप्रिय है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर इस शो के 11वें सीजन को लेकर आ रहे हैं। अमिताभ ने केबीसी सीजन 11 की तैयारियां शुरू कर दी है।


कुछ दिनों पहले ही केबीसी का 10वां सीजन खत्म हुआ था। अब अमिताभ बच्चन ने इसके 11वें सीजन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। अमिताभ ने इस बारे में ब्लॉग लिखकर जानकारी दी है।

अमिताभ ने लिखा, 'केबीसी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और अब हमने इसके शो के शुरूआती सिस्टम, नए इनपुट्स, रिहर्सल और एक और सीजन की तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने लिखा, 'अब 2019 चल रहा है और यह शो साल 2000 में शुरू हुआ था। इन 19 सालों में केवल 2 साल ऐसा हुआ जबकि मैं इससे जुड़ा हुआ नहीं था लेकिन 17 साल एक बड़ा समय होता है।'
 
अमिताभ ने बताया कि उन्होंने इस शो के इंट्रोडक्शन के लिए शूटिंग शुरू कर दी है। अब इस शो के 11वें सीजन के साथ अमिताभ बच्चन एक बार फिर दर्शकों के सामने होंगे। यह भी देखना दिलचस्प होगा कि शो में क्या नए बदलाव लाए जाते हैं।
ये भी पढ़ें
रणबीर कपूर संग अपने रिलेशन को लेकर आलिया भट्ट बोलीं- नजर ना लगे