बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. amitabh bachchan shares old photo with daughter shweta social media
Written By
Last Modified: रविवार, 23 फ़रवरी 2020 (18:04 IST)

अमिताभ बच्चन ने शेयर की बेटी श्वेता नंदा संग थ्रोबैक तस्वीर, कही दिल छू लेने वाली बात

अमिताभ बच्चन ने शेयर की बेटी श्वेता नंदा संग थ्रोबैक तस्वीर, कही दिल छू लेने वाली बात - amitabh bachchan shares old photo with daughter shweta social media
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी भावनाएं व्यक्त करते रहते हैं। अमिताभ कभी इंडस्ट्री से कुछ पुरानी रेयर फोटोज तो कभी फैमिली फोटोज अपने प्रशंसकों संग शेयर करते हैं। हाल ही में एक्टर ने अपनी बेटी श्वेता नंदा बच्चन संग एक कोलाज इमेज शेयर की है।
कोलाज में अमिताभ और श्वेता की एक पुरानी तस्वीर है और एक तस्वीर रीसेंट टाइम की है। तस्वीर के साथ अमिताभ ने कैप्शन में लिखा, कब ये ऐसे से ऐसी बन गई पता ही नहीं चला। 
 
 
 
बिग बी ने इसके साथ ही फैशन शो से श्वेता की कुछ तस्वीरें साझा की हैं जिसमें उनकी आंखों में पानी नजर आ रहा है। श्वेता फैशन शो में एक डेनिम जैकेट पहनकर आई थीं, जिसमें उनके पिता की तस्वीर बनी हुई थी।
 
इन दिनों श्वेता बच्चन नंदा डिजाइनर मोनिशा जयसिंह संग एमएक्सएस को संभालती हैं। श्वेता अपने पिता की बहुत रिस्पेक्ट करती हैं। वे उनसे मिलने आती रहती हैं। अमिताभ के पिछले जन्मदिन पर भी श्वेता नजर आई थीं। वे घर के बाहर जुटे प्रशंसकों का अभिनंदन करने अमिताभ के साथ बाहर आई थीं।
ये भी पढ़ें
जसलीन मथारू और पारस छाबड़ा की शादी को लेकर अनूप जलोटा ने कही यह बात