• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. amitabh bachchan questioned to his father paida kyon kiya tha
Written By

हमें पैदा क्यों किया था, अमिताभ ने भी पूछा था यह सवाल अपने पिता से, जवाब जानकर हैरान रह जाएंगे

हमें पैदा क्यों किया था, अमिताभ ने भी पूछा था यह सवाल अपने पिता से, जवाब जानकर हैरान रह जाएंगे - amitabh bachchan questioned to his father paida kyon kiya tha
खबर बड़ी चौंकाने वाली थी, हम सबने उस खबर पर हैरानी भी प्रकट की और उसके चटखारे भी लिए.. एक बच्चे ने अपने माता-पिता के खिलाफ केस किया है कि उसे उसकी मर्जी के खिलाफ क्यों पैदा किया?

हम आपको उससे भी बड़ी मजेदार खबर यह दे रहे हैं कि आपके अपने सुपर स्टार 'बिग बी' अमिताभ बच्चन ने भी यह सवाल अपने पिता सुप्रसिद्ध कवि/साहित्यकार डॉ. हरिवंशराय बच्चन से किया था....

दिलचस्प बात यह है कि अमिताभ बच्चन को उनके पिता ने बड़ा ही रोचक जवाब कविता के माध्यम से दिया था.... आइए पढ़ते हैं बिग बी के पिता ने उनके इस तरह के मासूम सवाल पर क्या कविता लिखी थी.... 
 
ज़िन्दगी और ज़माने की
कशमकश से घबराकर
मेरे बेटे मुझसे पूछते हैं कि
हमें पैदा क्यों किया था?
और मेरे पास इसके सिवाय
कोई जवाब नहीं है कि
मेरे बाप ने मुझसे बिना पूछे
मुझे क्यों पैदा किया था?
 
और मेरे बाप को उनके
बाप ने बिना पूछे उन्हें और
उनके बाबा को बिना पूछे उनके
बाप ने उन्हें क्यों पैदा किया था?
 
ज़िन्दगी और ज़माने की
कशमकश पहले भी थी,
आज भी है शायद ज्यादा…
कल भी होगी, शायद और ज्यादा…
 
तुम ही नई लीक रखना,
अपने बेटों से पूछकर
उन्हें पैदा करना। 
ये भी पढ़ें
बदल गया सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म किजी और मैनी का नाम, अब इस नाम से होगी रिलीज