रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shweta Bachchan, Salman Khan, Karan Johar, Coffee With Karan
Written By

अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता भी कभी थीं सलमान खान के प्यार में

अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता भी कभी थीं सलमान खान के प्यार में - Shweta Bachchan, Salman Khan, Karan Johar, Coffee With Karan
करण जौहर का शो 'कॉफी विद करण' बेहद पॉपुलर है। इस शो में बातों ही बातों में करण सामने वाले से बहुत कुछ उगलवा लेते हैं और फिर विवादों का पिटारा खुल जाता है। क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और केएल राहुल ने इस शो में इतना ज्यादा बोल दिया कि दोनों को भारतीय क्रिकेट टीम से हाथ धोना पड़ा। 
 
हाल ही में इस शो में मेहमान बन कर आईं अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा। श्वेता ने इस शो में खुलासा किया कि वे कभी सलमान खान के प्यार में थीं। ये बात तो सभी जानते हैं कि ऐश्वर्या राय बच्चन का सलमान से अफेयर चला था और ऐश्वर्या ने बाद में श्वेता के भाई अभिषेक बच्चन से शादी की। 
 
एक रैपिड फायर राउंड में करण ने श्वेता से पूछा कि जिन सेलेब्स के मैं नाम लूंगा उनको हॉटनेस के हिसाब से आपको रैंक करना है। सलमान, शाहरुख, आमिर, रितिक और अजय का नाम करण ने लिया। 
 
श्वेता ने सबसे पहले सलमान का नाम लिया तो करण ने पूछा कि सलमान तुम्हारा टीनएज क्रश था? इस पर श्वेता ने जवाब दिया हां और फिर बताया कि जब हम बोर्डिंग स्कूल में थे तब मैंने सलमान खान की मैंने प्यार किया वीसीआर पर देखी थी। मैंने पूरी फिल्म का ऑडियो रिकॉर्ड कर लिया था और उसे रोज सुनती थी। 
 
श्वेता ने यह भी बताया कि भाई अभिषेक उनके लिए वो कैप लेकर आए जो सलमान खान ने फिल्म 'मैंने प्यार किया' में पहनी थी। श्वेता उस कैफ को साथ लेकर रात में सोती थी। यानी कि सलमान को श्वेता चाहने लगी थी। अब देखना यह है कि इस खुलासे के बाद क्या फिर हंगामा होता है? 
ये भी पढ़ें
जॉन अब्राहम बनाम अर्जुन कपूर : दो मल्टीस्टारर फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर होगी टक्कर