मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Amitabh Bachchan, Mr Natwarlal, Hrithik Roshan, Rajesh Roshan
Written By
Last Modified: मंगलवार, 19 जनवरी 2021 (15:34 IST)

जब अमिताभ बच्चन का गाना सुनने पहुंचे 'बालक' रितिक रोशन

जब अमिताभ बच्चन का गाना सुनने पहुंचे 'बालक' रितिक रोशन - Amitabh Bachchan, Mr Natwarlal, Hrithik Roshan, Rajesh Roshan
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर अपने पुराने फोटो शेयर करते रहते हैं जिससे कई पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं और फॉलोअर्स को अनदेखे फोटो देखने को मिलते हैं। 
 
अमिताभ ने हाल ही में एक फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। फिल्म 'मि. नटवरलाल' में उन्होंने एक गाना गाया था- 'मेरे पास आओ मेरे दोस्तों'। पहली बार अमिताभ ने किसी फिल्म के लिए गाना गया था। 
 
 
इस गाने की धुन संगीतकार राजेश रोशन ने बनाई थी, जो फोटो में नजर आ रहे हैं। अमिताभ गाने की रिहर्सल कुर्सी पर बैठ कर कर रहे हैं और राजेश रोशन गाना सुन रहे हैं। 
 
कुर्सी पर दो बच्चे भी बैठे हैं। इनमें से एक रितिक रोशन हैं। जो मुंह खोले अमिताभ को देख रहे हैं। अमिताभ उस दौर के सुपरस्टार थे और शायद इसीलिए रितिक अपने चाचा राजेश रोशन के साथ अमिताभ को देखने के लिए आए थे। अमिताभ ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा है कि जो बच्चा पालती मार के बैठा है वो रितिक रोशन है।  
ये भी पढ़ें
सलमान खान ने कहा 'राधे' थिएटर में ही होगी रिलीज