शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. amitabh bachchan grand daughter navya naveli nanda graduate celebrate at jalsa
Written By
Last Modified: गुरुवार, 7 मई 2020 (12:17 IST)

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा हुईं ग्रेजुएट, परिवार ने यूं किया सेलिब्रेशन

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा हुईं ग्रेजुएट, परिवार ने यूं किया सेलिब्रेशन - amitabh bachchan grand daughter navya naveli nanda graduate celebrate at jalsa
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा 23 वर्ष की उम्र में न्यूयॉर्क के एक कॉलेज से ग्रेजुएट हो गई हैं। लॉकडाउन के चलते वो भारत में अपने परिवार के साथ है और यही उन्होंने बेहद खास अंदाज में जश्न मनाया किया।

 
नव्या नवेली नंदा के ग्रेजुएट होने पर अमिताभ बच्चन ने अपनी नातिन का एक स्लोमोशन वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें उनकी नातिन ग्रेजुएशन गाउन और कैप पहनी नजर आ रही हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए बिग बी ने बताया कि कोरोना के कारण उनकी नातिन और बाकी परिवार न्यूयॉर्क नहीं पहुंच पाए, ऐसे में उन्होंने घर में ही जश्न मनाया। 
 
अमिताभ बच्चन ने नव्या नवेली नंदा के ग्रेजुएट होने पर उन्हें बधाई दी और लिखा, 'नातिन नव्या, एक यंग स्टूडेंट की जिंदगी में उसका सबसे खास दिन, ग्रेजुएशन डे। वह न्यूयॉर्क के कॉलेज से ग्रेजुएट हो चुकी हैं। लेकिन कोरोना और लॉकडाउन के कारण सेरेमनी कैंसिल कर दी गई। वह नहीं जा पाई, हम सब ने भी इस खास मौके पर नव्या के साथ रहने की योजना बनाई थी।
 
इन सबके बाद भी वह ग्रेजुएशन गाउन और कैप पहनना चाहती थी। इसलिए स्टाफ ने उनके लिए गाउन और कैप तैयार की और नव्या ने अपने घर जलसा में इसे पहनकर खुशी जताई। आप पर बहुत गर्व है नव्या, भगवान आपको आशीर्वाद दें।' 
 
अमिताभ बच्चन ने नव्या नंदा के वीडियो के अलावा कई तस्वीरें भी शेयर कीं, जिसमें उनकी बेटी श्वेता बच्चन भी नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, 'श्वेता के भाव जया के भाव को दर्शा रहे हैं और नव्या के भाव श्वेता के भाव को दर्शा रहे हैं, जब वह यंग थीं।' 
 
हालांकि अभी तक ये नहीं पता चला है कि ग्रेजुएट होने के बाद नव्या आगे भी पढ़ाई जारी रखेंगी या फिर प्रोफेशनल वर्क फ्रंट की ओर रुख करेंगी।
ये भी पढ़ें
सलमान खान ने जरूरतमंदों को राशन पहुंचाने के लिए शुरू किया Being Haangryy फूड ट्रक