मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. doordarshan ramayan did not set a world record for most viewed tv show in world
Written By
Last Modified: गुरुवार, 7 मई 2020 (12:00 IST)

क्या रामायण का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का दावा झूठा? सबसे ज्यादा देखा गया है सीरियल

क्या रामायण का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का दावा झूठा? सबसे ज्यादा देखा गया है सीरियल - doordarshan ramayan did not set a world record for most viewed tv show in world
इन दिनों दूरदर्शन पर प्रसारित 'रामायण' द्वारा दुनिया का सबसे अधिक देखे जाने वाले शो का रिकॉर्ड बनाने की चर्चा सभी तरफ चल रही है।  दूरदर्शन ने ट्वीट करते हुए इस बात की घोषणा की थी कि 16 अप्रैल को प्रकाशित हुए रामायण के एपिसोड को 7.7 करोड़ लोगों ने देखा जो 'गेम ऑफ थ्रोन्स' (17.4 मिलियन) और 'बिग बैंग थ्योरी' (18 मिलियन) से कहीं अधिक है।

 
लेकिन अब दूरदर्शन का यह दावा गलत साबित होता नजर आ रहा है। खबरों के अनुसार अमेरिकन वॉर कॉमेडी ड्रामा टेलीविजन सीरीज 'मैश' ने 28 फरवरी 1983 में अपने आखिरी एपिसोड के दौरान 106 मिलियन (10.6 करोड़) व्यूअरशिप हासिल की थी। यह आंकड़ा रामायण के 77 मिलियन से काफी आगे है।
 
खबरों के अनुसार भारत में टीवी रेटिंग देने वाली एजेंसी बार्क के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोमिल रामगढ़िया के अनुसार, 'बार्क ने कभी दूरदर्शन से विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली जैसी कोई बात नहीं की है। बार्क ने तो सिर्फ 16 अप्रैल के आंकड़े के साथ ही यह बताया था कि पिछले पांच सालों में इस तरह का क्रेज देश में किसी भी सीरियल या किसी दूसरे इवेंट के लिए नहीं देखा गया था।
ये भी पढ़ें
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा हुईं ग्रेजुएट, परिवार ने यूं किया सेलिब्रेशन