मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ameesha patel is dating pakistani actor imran abbas romantic video goes viral
Written By
Last Updated : बुधवार, 21 सितम्बर 2022 (15:55 IST)

इस पाकिस्तानी एक्टर को डेट कर रहीं अमीषा पटेल! इस वीडियो के बाद लग रहीं अटकलें

इस पाकिस्तानी एक्टर को डेट कर रहीं अमीषा पटेल! इस वीडियो के बाद लग रहीं अटकलें | ameesha patel is dating pakistani actor imran abbas romantic video goes viral
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल अपनी बोल्डनेस को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। अ‍मीषा इन दिनों सनी देओल के साथ 'गदर 2' की शूटिंग में बिजी है। इसी बीच अमीषा अपने रिलेशनशिप स्टेट्स को लेकर चर्चा में आ गई हैं। 

 
हाल ही में अमीषा पटेल ने पाकिस्तानी एक्टर इमरान अब्बास संग एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दोनों एक गाने पर रोमांटिक अंदाज में झूमते नजर आ रहे हैं। उनके बीच केमिस्ट्री दमदार दिखी है।
 
वीडियो में अमीषा और इमरान लवी डवी हो रहे हैं। कभी एक दूसरे को हग करते तो कभी हाथ पकड़कर रोमांस कर रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए अमीषा ने लिखा, 'पिछले हफ्ते बहरीन में अपने सुपरस्टार दोस्त इमरान अब्बास के साथ काफी फन किया। बॉबी देओल के साथ मेरी फिल्म क्रांति का ये गाना इमरान और मेरे फेवरेट गानों में से है।'
 
अमीषा और इमरान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसी के साथ उनके रिलेशन में होने की अटकलें भी तेज हो गई हैं। हालांकि दोनों ने अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियल रिएक्ट नहीं किया है। 
 
ये भी पढ़ें
कॉफी विद करण 7 : महीप कपूर का खुलासा, पैसों की तंगी के कारण झेला यह सब