शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. comedian raju srivastava funeral to take place in delhi on thursday
Written By
Last Modified: बुधवार, 21 सितम्बर 2022 (14:35 IST)

कब और कहां होगा राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार?

कब और कहां होगा राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार? | comedian raju srivastava funeral to take place in delhi on thursday
कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव ने 58 साल की उम्र में 21 सितंबर को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को दिल्ली के एक होटल में वर्कआउट करते समय हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें तुरंत एम्स अस्पताल ले जाया गया था। 

 
लगभग 42 दिन से राजू जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहे थे। राजू श्रीवास्तव ने अस्पताल में ही अंतिम सांस ली। कानपुर के रहने वाले राजू श्रीवास्तव का पूरा परिवार दिल्ली में ही मौजूद है। वह अपने पीछे पत्नी शिखा श्रीवास्तव और बच्चों को छोड़ गए हैं। 
 
खबरों के अनुसार राजू श्रीवास्तव के पार्थिव शरीर को कानपुर या मुंबई नहीं ले जाया जाएगा। उनका अंतिम संस्कार 22 सितंबर को सुबह 9.30 बजे दिल्ली में ही किया जाएगा।
 
राजू श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर आज एम्स से दिल्ली स्थित दशरथपुरी ले जाया जाएगा। उनका अंतिम संस्कार दिल्ली के द्वारा में होगा। दशरथपुरी में राजू श्रीवास्तव के भाई का घर है। 
 
राजू श्रीवास्तव के निधन पर मनोरंजन जगत के साथ-साथ राजनेता भी शोक जता रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, अमित शाह, राजनाथ सिंह, अरविंद केजरीवाल समेत कई बड़े नेताओं ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक जताया है। उम्मीद की जा रही है कि अंतिम संस्कार में कई दिग्गज शामिल हो सकते हैं। 
 
राजू श्रीवास्तव को एक ऐसे कलाकार के तौर पर याद किया जाएगा जिन्होंने अपने लाजवाब कॉमिक अभिनय से दर्शकों के दिलों में विशिष्ट पहचान बनाई। राजू श्रीवास्तव का जन्म 25 दिसंबर 1963 को कानपुर में एक मध्यम वर्ग परिवार में हुआ था। उनके पिता रमेश चंद्र श्रीवास्तव जाने-माने कवि थे, जिनको लोग बलाई काका के नाम से जानते थे।