• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amazon prime video mumbai diaries 26 11 teaser released
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 अगस्त 2021 (14:09 IST)

अमेजन प्राइम वीडियो की 'मुंबई डायरीज 26/11' का टीजर हुआ रिलीज

अमेजन प्राइम वीडियो की 'मुंबई डायरीज 26/11' का टीजर हुआ रिलीज - amazon prime video mumbai diaries 26 11 teaser released
अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज 'मुंबई डायरीज 26/11 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस सीरीज में मुंबई में 26/11 में हुए हमले में डॉक्टर्स, नर्स ने कैसे लोगों को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी उस बारे में खास बताया जाने वाला है। इस सीरीज का टीजर रिलीज हो गया है। 

 
मुंबई डायरीज 26/11 एक काल्पनिक नाटक है जो निखिल आडवाणी द्वारा रचित और मोनिशा आडवाणी व एम्मे एंटरटेनमेंट के मधु भोजवानी द्वारा निर्मित यह मेडिकल ड्रामा निखिल गोंसाल्वेस के साथ निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित है। मुंबई डायरी 26/11 में डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिक्स और अस्पताल के कर्मचारियों की अनकही कहानी को दर्शाया गया है, जिन्होंने 26 नवंबर 2008 में शहर को तबाह करने वाले आतंकी हमलों के दौरान जान बचाने के लिए अथक प्रयास किया था। 
 
कोंकणा सेन शर्मा, मोहित रैना, टीना देसाई, श्रेया धनवंतरी, सत्यजीत दुबे, नताशा भारद्वाज, मृण्मयी देशपांडे और प्रकाश बेलावाड़ी जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ मुंबई डायरी 26/11 को 9 सितंबर, 2021 में 240+ देशों और क्षेत्रों में अमेजन प्राइम वीडियो पर लॉन्च किया जाएगा। 
 
मुंबई डायरीज 26/11 एक काल्पनिक मेडिकल ड्रामा है जो उस अविस्मरणीय रात की पृष्ठभूमि पर स्थापित है जिसने शहर को भी एकजुट किया था। यह श्रृंखला उन घटनाओं का लेखा-जोखा है जो एक सरकारी अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में सामने आती हैं, जबकि अस्पताल में चिकित्सा कर्मचारियों के साथ-साथ मुंबई शहर में अन्य पहले उत्तरदाताओं के सामने आने वाली चुनौतियों की खोज की जाती है, जो कि अत्यधिक परिमाण के संकट से निपटने में होती है। 
 
ये भी पढ़ें
बेलबॉटम फिल्म समीक्षा: कमियों के बावजूद बांध कर रखती है अक्षय कुमार की मूवी