शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. akshay kumar starrer movie sky force takes slow start at box office
Last Updated : शुक्रवार, 24 जनवरी 2025 (19:07 IST)

अक्षय कुमार की मूवी 'स्काई फोर्स' की बॉक्स ऑफिस पर कैसी रही ओपनिंग, चेक करें

अक्षय कुमार की मूवी 'स्काई फोर्स' की बॉक्स ऑफिस पर कैसी रही ओपनिंग, चेक करें - akshay kumar starrer movie sky force takes slow start at box office
अक्षय कुमार की फिल्में पिछले कुछ समय से बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही हैं। कुछ फिल्में तो बुरी तरह फ्लॉप रहीं। अक्षय की पिछली फिल्मों को दर्शकों ने सिरे से खारिज कर दिया और अब हालत ये हो गई है कि उनकी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर ढंग की ओपनिंग भी नहीं मिलती। 
 
24 जनवरी को अक्षय की फिल्म 'स्काई फोर्स' रिलीज रही। बॉलीवुड में किसी को उम्मीद नहीं थी कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत करेगी और ऐसा ही हुआ। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत ठंडी शुरुआत की। सुबह के शो में गिनती के दर्शक फिल्म देखने पहुंचे।
 
जहां तक पहले दिन के कलेक्शन का सवाल है तो यह 8 करोड़ रुपये के आसपास रह सकता है। अक्षय जैसे सितारे की फिल्म में मौजूदगी को देखते हुए यह आंकड़ा कम है। हालांकि सिनेमाघरों ने टिकट के दाम भी बढ़ा दिए हैं इसलिए कलेक्शन थोड़ा ज्यादा भी हो सकता है। 
 
फिल्म की रिपोर्ट अच्छी है और इसका कुछ फायदा शनिवार को देखने को मिल सकता है। रविवार को गणतंत्र दिवस है इसलिए कलेक्शन और बेहतर हो सकते हैं। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की ओपनिंग बिगड़ गई है, जिससे फिल्म का बिजनेस खासा प्रभावित हुआ है। 
 
फिल्म अब माउथ पब्लिसिटी पर निर्भर है। रिपोर्ट अच्‍छी है और फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है। इसका कितना फायदा 'स्काई फोर्स' को पहुंचता है ये आने वाले दिनों में पता चलेगा।