• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. akshay kumar says the kashmir files wave drowned my film bachchan paandey
Written By
Last Modified: शनिवार, 26 मार्च 2022 (14:34 IST)

बॉक्स ऑफिस पर 'बच्चन पांडे' के फेल होने पर अक्षय कुमार बोले- 'द कश्मीर फाइल्स' ने मेरी फिल्म को डुबा दिया

बॉक्स ऑफिस पर 'बच्चन पांडे' के फेल होने पर अक्षय कुमार बोले- 'द कश्मीर फाइल्स' ने मेरी फिल्म को डुबा दिया | akshay kumar says the kashmir files wave drowned my film bachchan paandey
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस फिल्म के साथ रिलीज हुई बिग बजट फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर काफी नुकसान उठाना पड़ा है। अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' भी 'द कश्मीर फाइल्स' की लहर के बीच रिलीज हुई थी, जिसे काफी नुकसान हुआ।

 
फिल्म 'बच्चन पांडे' के फेल होने पर अक्षय कुमार ने बात की है। उन्होंने कहा कि विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स ने उनकी फिल्म को डुबो कर रख दिया है। एक कार्यक्रम के दौरान अक्षय कुमार ने फिल्म बच्चन पांडे और द कश्मीर फाइल्स के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात की। 
 
अक्षय कुमार ने ने कहा, हम सबको देश की कहानियां कहनी होंगी। कुछ जानी-पहचानी, कुछ अनसुनी-अनकही। जैसे विवेक अग्निहोत्री ने द कश्मीर फाइल्स में देश के बड़े दर्दनाक सच को सबके सामने रखा है। यह फिल्म एक ऐसी वेब बनकर आई है जिसमें सबको झकझोर कर रख दिया है। ये और बात है कि मेरी फिल्म को भी डुबा दिया। 
सोशल मीडिया पर निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने अक्षय कुमार के इस वीडियो को शेयर कर उनका आभार जाहिर किया है। उन्होंने लिखा, 'धन्यवाद अक्षय कुमार द कश्मीर फाइल्स केलिए आपकी सराहना के लिए।' 
 
बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे को दर्शक और क्रिटिक्स का मिला जुला रिस्पॉन्स मिला है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर केवल सात दिनों में 50 करोड़ पर ही सिमट कर रह गई। वहीं द कश्मीर फाइल्स 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और कमाई का सिलसिला अभी भी जारी है। 
 
ये भी पढ़ें
RRR बॉक्स ऑफिस पर बनी नंबर 1 ओपनर, बाहुबली 2 से भी निकली आगे