सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kriti sanon to play meena kumari role in biopic
Written By
Last Modified: शनिवार, 26 मार्च 2022 (13:20 IST)

पर्दे पर मीना कुमारी का किरदार निभाएंगी कृति सेनन!

Kriti Sanon
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने अपनी एक्टिंग से एक अलग पहचान बना ली है। कृति सेनन के पास इन दिनों कई फिल्मों की लाइन लगी हुई है। वहीं अब खबर आ रही है कि कृति सेनन पर्दे पर मीना कुमारी का किरदार निभा सकती हैं।


चर्चा है कि महान अभिनेत्री मीना कुमारी के जीवन पर फिल्म बनाई जाने वाली है। यह फिल्म टी-सीरीज के बैनर तले बनाई जाएगी। इस फिल्म में कृति सेनन, मीना कुमारी का किरदार निभाती नजर आ सकती हैं। जल्द ही फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की जा सकती है।
 
मीना कुमारी की बायोपिक का निर्देशन कौन करेगा, इसके लिए कुछ नाम शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। यदि सब ठीक रहा तो फिल्म की शूटिंग भी जल्द ही शुरू होगी। 
 
वहीं मीना कुमारी पर एक ओटीटी प्लेटफॉर्म ने भी वेब सीरीज बनाने का ऐलान किया है। यह प्रोजेक्ट मीना कुमारी और कमल अमरोही की लव स्टोरी पर केंद्रित होगी।
 
हाल के समय में कृति सेनन की मिमी, और बच्चन पांडे जैसी फिल्में रिलजी हुई है। कृति, प्रभास स्टारर 'आदिपुरुष', टाइगर श्राफ स्टारर फिल्म गणपत, वरुण धवन के साथ फिल्म भेड़िया और कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा में नजर आएंगी।
 
ये भी पढ़ें
बॉक्स ऑफिस पर 'बच्चन पांडे' के फेल होने पर अक्षय कुमार बोले- 'द कश्मीर फाइल्स' ने मेरी फिल्म को डुबा दिया