बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Akshay Kumar saves Ileana
Written By

रुस्तम के सेट पर अक्षय की बहादुरी... बचाया इलियाना को

अक्षय कुमार
अक्षय कुमार रियल लाइफ में भी हीरोपंती दिखाते रहते हैं। एक कारनामा उन्होंने 'रुस्तम' के सेट पर दिखाया। सीन फिल्माया जा रहा था जिसमें एक घोड़े पर अक्षय कुमार और दूसरे पर इलियाना डीक्रूज सवार थे। अचानक इलियाना का घोड़ा बेकाबू हो गया। इलियाना का उस पर से नियंत्रण छूट गया। यह देख अक्षय ने फौरन उस घोड़े की लगाम थाम ली। घोड़े को काबू में ले आए। यह सीन इतना अच्छा बन पड़ा कि इसे फिल्म में भी रख लिया गया। 
ये भी पढ़ें
पूजा हुई फिदा... रितिक के पसीने को बताया सेक्सी