बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. akshay kumar reveals his fitness secret says he used father traditional mudgal for fitness
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : सोमवार, 27 नवंबर 2023 (08:46 IST)

अक्षय कुमार ने बताया अपनी फिटनेस का राज, पिता से विरासत में मिली इस चीज से करते हैं एक्सरसाइज

अक्षय कुमार ने बताया अपनी फिटनेस का राज, पिता से विरासम में मिली इस चीज से करते हैं एक्सरसाइज | akshay kumar reveals his fitness secret says he used father traditional mudgal for fitness
Akshay Kumar Fitness Secret: अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर्स में से एक हैं। वह अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर हर दिन एक्सरसाइज और योगा जरूर करते हैं। 56 साल के अक्षय फिटनेस के मामले में कई यंग एक्टर्स को टक्कर देते हैं। हर कोई यह जानने के लिए बेताब रहता है कि आखिर इतने बिजी शेड्यूल में से वक्त निकलाकर खुद को कैसे फिट रखते हैं।
 
अब अक्षय कुमार ने इसका राज खोल दिया है। अक्षय ने बताया कि वह अपने पिता से विरासत में मिली एक चीज से खुद को फिट रखते हैं। अक्षय ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह एक लड़की का मुद्गल लिए खड़े दिख रहे हैं। इस मुद्गल पर ओम लिखा नजर आ रहा है। 
 
इसके साथ अक्षय ने लिखा, मेरे पिता इसके साथ अभ्यास करते थे और उन्हें देखकर मुझे मुद्गल से प्यार हो गया। अब कई वर्षों से मैं इस 6.5 किलोग्राम के पारंपरिक भारतीय लकड़ी के क्लब के साथ हर रोज फिटनेस की ओर बढ़ता हूं। हर चीज को मात देता है (लेकिन हर किसी को नहीं) इसे अजमाएं। 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार के पास कई फिल्मों की लाइन लगी हुई है। वह एक साथ कई प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे हैं। अक्षय जल्द ही स्काई फोर्सल बड़े मियां छोटे मियां, हाउसफुल 5, वेलकम 3 और सिंघम अगेन जैसी‍ फिल्मों में नजर आने वाले हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya