• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Lawrence Bishnoi Gang Fire Gunshots at Gippy Grewals Canada Home
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : रविवार, 26 नवंबर 2023 (14:53 IST)

'सलमान को बहुत भाई-भाई करता है', लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने की गिप्पी ग्रेवाल के घर पर फायरिंग

'सलमान को बहुत भाई-भाई करता है', लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने की गिप्पी ग्रेवाल के घर पर फायरिंग | Lawrence Bishnoi Gang Fire Gunshots at Gippy Grewals Canada Home
Lawrence Gang attack on Gippy Grewal: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। वहीं अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के कनाड़ा वाले घर के बार गोलीबारी कर दी। फेसबुक पर लॉरेंस बिश्‍नोई नाम के एक अकाउंट से इस हमले में गिरोह के शामिल होने की बात कुबूल की है।
 
इस पोस्ट में सलमान खान और दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला का भी जिक्र किया गया है। गिप्पी ग्रेवाल को संबोधित पोस्ट में लिखा है, आज वैंकुवर के व्हाइट रोक एरिया में गिप्पी ग्रेवाल के बंगले पर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने फायरिंग करवाई है। सलमान खान को बहुत भाई भाई करता फिरता है, लेकिन अब तेरे 'भाई' के लिए यह जरूरी है कि वह आगे आए और तुझे बचाए। 
 
पोस्ट में लिखा है, तुझे जो वहज है कि दाउद तेरी मदद करेगा, लेकिन कोई तुझे नहीं बचा सकता हमसे। सिद्धू मूसेवाला की मौत पर तेरी भावुक प्रतिक्रिया हमारी नजरों से बच नहीं पाई। हम अच्छी तरह से जानते हैं कि वह किस तरह का व्यक्ति था, उन्होंने किस तरह के अवैध संबंध बनाए रखे थे।
 
मैसेज में आगे लिखा है, विक्की मिद्दूखेड़ा जिंदा था, तू आगे पीछे लगा फिरता था। लेकिन सिद्धू का ज्यादा दुख हो गया तुझे। तू भी रडार पर आ गया है, अब तुझे पता चलेगा धक्का गलना किसे कहते हैं। इसे एक टीजर समझ... किसी भी देश में शरण लेने के लिए स्वतंत्र महसूस कर, लेकिन ध्यान रखें, मौत के लिए वीजा की जरूरत नहीं होती।
Edited By : Ankit Piplodiya