• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Akshay Kumar, Rajanikant, 2.0
Written By

फिल्म और टीवी सीरियल्स देखने की आदत हो गई थी: अक्षय कुमार

फिल्म और टीवी सीरियल्स देखने की आदत हो गई थी: अक्षय कुमार - Akshay Kumar, Rajanikant, 2.0
अक्षय इन दिनों रजनीकांत के साथ फिल्म रोबोट के सीक्वल '2.0'में काम कर रहे हैं। फिल्म में अक्षय ने खलनायक की भूमिका निभाई है। '2.0' में उनका विलेन का किरदार निभाना इसलिए ख़ास है क्योंकि इसमें उनके सामने सुपर स्टार रजनीकांत हैं। अक्षय पहली बार किसी सुपर विलेन की भूमिका में पर्दे पर दिखाई देंगे।
 
अक्षय ने फिल्म में अपने किरदार के लिए अपने लुक और गेटअप के बारे में बताते हुए कहा कि पिछले 25 सालों में जितना मेकअप नहीं किया था, उतना मेकअप उन्होंने इस फ़िल्म में किया है। 

 
अक्षय ने बताया कि वह जब मेक- अप करवा रहे होते थे, तो उन्हें कुर्सी पर काफी धैर्य से बैठना होता था, क्योंकि लगभग तीन घंटों में मेक- अप होता था। उन्हें इस दौरान टीवी सीरियल्स और फ़िल्में देखने की आदत हो गई थी।
 
अक्षय ने बताया कि उन्होंने इस दौरान कई फ़िल्में देख डालीं, क्योंकि उन्हें मेक- अप कराने और उतारने में कुल मिलाकर चार घंटे लग जाते थे। उन्होंने इस दौरान वे सारी फ़िल्में देख लीं जो वह देखना चाहते थे। '2.0' अगले साल दिवाली पर रिलीज़ होने वाली है।(वार्ता) 
ये भी पढ़ें
आमिर की 'दंगल' के गाने 'हानिकारक बापू' का विरोध