शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Akshay Kumar, Mogul, Bhushan Kumar, Maheshwar
Written By

अक्षय कुमार ने मंदिर में साइन की फिल्म

अक्षय कुमार
अक्षय कुमार इन दिनों अलग-अलग तरह के काम कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक टॉयलेट की खुदाई की थी। अब उन्होंने मंदिर में एक फिल्म साइन की है। 
 
पैडमैन नामक फिल्म शूटिंग अक्षय कुमार इन दिनों मध्यप्रदेश स्थित महेश्वर और उसके आसपास के क्षेत्रों में कर रहे हैं। वहीं पर उन्होंने टी-सीरीज़ प्रमुख भूषण कुमार को बुलवाया। सभी जानते हैं कि भूषण अपने पिता गुलशन कुमार पर 'मोगुल' नामक फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसमें गुलशन का किरदार अक्षय कुमार निभाएंगे। गुलशन से अक्षय मिल भी चुके हैं। 
 
महेश्वर स्थि‍त शिव मंदिर में अक्षय ने भूषण को बुलवाया और आधिकारिक तौर पर फिल्म के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। भूषण कुमार का कहना है कि शिव मंदिर के अंदर अपने पिता के जीवन पर बनने वाली फिल्म के लिए अक्षय को साइन करने की बात को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। 
 
मां वैष्णो देवी के परम भक्त गुलशन कुमार ने‍ फिल्म संगीत की दुनिया में क्रांतिकारी बदलाव लाया था। उन्होंने कम दाम में म्युजिक कैसेट्स लोगों को उपलब्ध कराए जिसके कारण गरीबों तक संगीत की पहुंच बनी। 'मोगुल' को सुभाष कपूर निर्देशित करेंगे। 
ये भी पढ़ें
मैं जूलिया रॉबर्ट्स जैसा करियर चाहती थी : एलिजाबेथ बैंक्स