• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Akshay Kumar, Hrithik Roshan, Mohenjo Daro, Rustom
Written By

अक्षय V/s. रितिक... एक दूसरे को दिखाएंगे फिल्म

अक्षय कुमार
मोहेंजो दारो और रुस्तम की प्रतिद्वंद्विता को लेकर काफी कुछ लिखा जा रहा है, लेकिन रितिक रोशन और अक्षय कुमार के संबंध पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है। दोनों का मानना है कि वे प्रोफेशनल कलाकार हैं। उन्होंने अपना काम कर दिया है।

वे नहीं चाहते कि उनकी फिल्में आपस में टकराएं, लेकिन इस बात पर उनका कोई नियंत्रण नहीं है। फिल्म कब रिलीज होगी इसका फैसला निर्माता करते हैं। वे दोनों रिलैक्स मूड में हैं और दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं। 
 
बॉलीवुड के सूत्रों का कहना है कि रितिक रोशन 'मोहेंजो दोरो' का एक शो केवल अक्षय कुमार, उनके परिवार और नजदीकी लोगों के लिए कर रहे हैं। बदले में अक्षय कुमार भी 'रुस्तम' का शो रितिक के लिए आयोजित करेंगे। 
ये भी पढ़ें
वरुण धवन करने वाले हैं शादी!