• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Varun Dhawan, Natasha Dalal, David Dhawan
Written By

वरुण धवन करने वाले हैं शादी!

वरुण धवन
वरुण धवन ने बॉलीवुड में एंट्री भी नहीं की थी उसके पहले से वे नताशा दलाल को चाहते हैं। हीरो बनने के बाद भी नताशा के साथ उनका रिश्ता वैसा ही रहा। नताशा लाइमलाइट से दूर रहना चाहती हैं और वरुण ने नताशा की इस बात का हमेशा ध्यान रखा। कैमरे से दूर रखने की कोशिश उन्होंने हमेशा की। 
वरुण के पैरेंट्स को भी नताशा बेहद पसंद है। वे चाहते हैं कि अब वरुण को नताशा से शादी कर लेना चाहिए। वरुण के पिता डेविड का मानना है कि वरुण ने बॉलीवुड में अपने को साबित करते हुए पैर मजबूती से जमा लिए हैं। अब उन्हें घर बसा लेना चाहिए। 
 
दूसरी ओर वरुण थोड़ा समय और चाहते हैं। वे अपना सारा ध्यान फिलहाल करियर पर लगाए हुए हैं। वरुण का मानना है कि करियर के इस मोड़ पर उनका शादी करना ठीक नहीं रहेगा। लेकिन परिवार का दबाव बढ़ता है तो वे शादी भी कर सकते हैं। 
ये भी पढ़ें
देखिए... बेफिक्रे का 'हॉट' पोस्टर