गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. akshay kumar film raksha bandhan official trailer release
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 जून 2022 (11:39 IST)

अक्षय कुमार की 'रक्षाबंधन ट्रेलर रिलीज, दिखी भाई-बहनों के रिश्ते के बीच की खूबसूरत कहानी

अक्षय कुमार की 'रक्षाबंधन ट्रेलर रिलीज, दिखी भाई-बहनों के रिश्ते के बीच की खूबसूरत कहानी | akshay kumar film raksha bandhan official trailer release
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रक्षाबंधन' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय के साथ भूमि पेडनेकर अहम किरदार में हैं। यह फिल्म भाई-बहनों के खूबसूरत रिश्ते पर है, जिसमें प्यार के साथ-साथ खूब सारी मस्ती भी होगी और इसकी झलक ही ट्रेलर में देखने को मिल रही है। 

 
2 मिनट 55 सेकेंड के इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि अक्षय कुमार अपनी चारों बहनों पर जान छिड़कते हैं और उनकी शादी और दहेज के लिए पैसे जोड़ते हैं। फिल्म में अक्षय का एक मात्र सपना है कि वह अपने बहनों की शादी कर अपनी मां से किया हुआ वादा पूरा कर सके।
 
फिल्म के ट्रेलर में भाई-बहन के खूबसूरत रिश्ते और खूब सारी मस्ती देखने को मिल रही हैं। ट्रेलर में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की रोमांटिक केमिस्ट्री भी देखने को मिली है। फिल्म में अक्षय की बहनों के रूप में चार फ्रेश चेहरे नजर आ रहे हैं। अक्षय कुमार की रक्षाबंधन हंसते-हंसाते समाज की दहेज लेने की कुप्रथा पर भी करारा वार करेगी। 
 
इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है। फिल्म की कहानी हिमांशु शर्मा और कनिका ढिल्लों ने लिखी है। कलर येलो प्रोडक्शन, जी स्टूडियो, अल्का हीरानंदावी और केप ऑप गुड फिल्म्स इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।