सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Akshay Kumar confirms three films on three major festivals in 2020
Written By

खान्स से छिनी अक्षय कुमार ने रिलीज़ डेट्स, 2020 के तीन प्रमुख त्योहारों पर रिलीज होगी अक्षय की‍ मूवीज़

साल के प्रमुख त्योहारों, ईद, दिवाली और क्रिसमस, पर अधिकतर बॉलीवुड के सुपरस्टार्स आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान की फिल्में रिलीज होती हैं, लेकिन 2020 में बदला हुआ नजारा देखने को मिलेगा। 2020 के तीन

अक्षय कुमार
अक्षय दनादन फिल्में साइन करते जा रहे हैं और साथ में प्रमुख रिलीज डेट्स पर भी कब्जा जमाते नजर आ रहे हैं। ईद पर सलमान तो क्रिसमस पर आमिर की फिल्में रिलीज होती हैं, लेकिन 2020 में अक्षय की फिल्में इन त्योहारों पर रिलीज़ होंगी।


जैसे ही सलमान खान की 'इंशाल्लाह' बंद हुई अक्षय की ‍फिल्म 'लक्ष्मी बम' को ईद वाले वीक में 22 मई को रिलीज करने की घोषणा हो गई। यानी कि ईद 2020 पर अक्षय की फिल्म रिलीज होगी।

इसके पहले क्रिसमस पर उनकी फिल्म 'बच्चन पांडे' रिलीज करने की घोषणा हो ही चुकी है।

9 सितम्बर को अक्षय कुमार का जन्मदिन है और इस दिन उनको लेकर यश राज फिल्म्स ने 'पृथ्वीराज' बनाने की घोषणा कर दी है। यह फिल्म अगले साल दिवाली पर 13 नवम्बर को रिलीज होगी। इस दिवाली पर भी अक्षय की 'हाउसफुल 4' रिलीज होने वाली है। 
 
स्वतंत्रता दिवस पर भी अक्षय की फिल्में रिलीज होती आई हैं और संभव है कि अगले साल भी इस दिन अक्षय की कोई फिल्म रिलीज हो जाए। वैसे भी 'सूर्यवंशी' वाले रिलीज डेट ढूंढ ही रहे हैं। 
 
जिस तरह से अक्षय की फिल्में सफलता हासिल कर रही हैं शायद उसी का परिणाम है कि खान्स की रिलीज डेट्स पर अक्षय ने कब्जा कर लिया है।
ये भी पढ़ें
रितिक रोशन ने कैटरीना कैफ को बताया 'मजदूर', बोले- बस बाहर से सुंदर