गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ajay Devgns movie Tanhaji The Unsung Warrior continues to stand tall, run triumphantly on weekdays
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 जनवरी 2020 (11:25 IST)

Box Office : तान्हाजी बनी 2020 की पहली हिट, गोलमाल अगेन का रिकॉर्ड खतरे में

Box Office : तान्हाजी बनी 2020 की पहली हिट, गोलमाल अगेन का रिकॉर्ड खतरे में - Ajay Devgns movie Tanhaji The Unsung Warrior continues to stand tall, run triumphantly on weekdays
अजय देवगन की फिल्म तान्हाजी द अनसंग वॉरियर दूसरे सप्ताह में भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। दूसरे वीकेंड के बाद वीकडेज़ में भी फिल्म के कलेक्शन बेहतरीन हैं और फिल्म तेजी से 200 करोड़ रुपये के आंकड़े की ओर बढ़ रही है। 
 
फिल्म ने दूसरे सप्ताह में शुक्रवार 10.06 करोड़ रुपये, शनिवार 16.36 करोड़ रुपये, रविवार 22.12 करोड़ रुपये, सोमवार 8.17 करोड़ रुपये और मंगलवार 7.72 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 
 
फिल्म ने 12 दिनों में 183.34 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और तीसरे वीकेंड की समाप्ति तक यह 200 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है। 
 
यदि ऐसा होता है तो अजय देवगन की 200 करोड़ क्लब में यह दूसरी फिल्म होगी। उनके करियर की सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म गोलमाल अगेन है और इस बात की पूरी उम्मीद है कि तान्हाजी द अनसंग वॉरियर इस रिकॉर्ड को तोड़ देगी। 
 
तान्हाजी 10 जनवरी 2020 के रिलीज हुई थी और यह 2020 की पहली हिट फिल्म है। ओम राउत द्वारा निर्देशित यह फिल्म वीर योद्धा तान्हाजी के जीवन पर आधारित है जिन्होंने मुगलों से महाराष्ट्र स्थित एक किला छीन लिया था और उन्हें दक्षिण भारत में पैर जमाने से रोका था। 
ये भी पढ़ें
सैफ अली खान पर भड़कीं कंगना रनौट, 'भारत’ था ही नहीं तो ‘महाभारत’ क्या था?