• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ajay Devgn, Shivaay
Written By

महंगा न पड़ जाए 150 करोड़ का दांव

महंगा न पड़ जाए 150 करोड़ का दांव - Ajay Devgn, Shivaay
अजय देवगन के करियर की सबसे महंगी फिल्म 'शिवाय' दिवाली पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपये बताया जा रहा है जबकि हकीकत यह है कि अजय की किसी भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार नहीं किया है। यदि 70 करोड़ रुपये रिलीज के पहले सैटेलाइट्स और विभिन्न राइट्स के जरिये आ भी जाते हैं तो फिल्म को अपनी लागत वसूलने के लिए 160 से 170 करोड़ रुपये का कलेक्शन भारत से करना होगा। क्या अजय की यह सबसे बड़ी हिट साबित होगी? 
ट्रेड विशेषज्ञों का कहना है कि अजय ने बहुत बड़ा जोखिम लिया है। उन्होंने फिल्म पर बेहताशा खर्च किया है जिसकी वसूली अत्यंत ही मुश्किल है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि 'शिवाय' सोलो रिलीज नहीं है। इसके सामने 'ऐ दिल है मुश्किल' रिलीज होगी। दोनों ही फिल्म एक-दूसरे के व्यवसाय को प्रभावित करेगी। 

 
साथ ही यह भी देखा गया है कि जब दो फिल्म एक साथ प्रदर्शित होती है और जो भी फिल्म कमजोर निकलती है उसका बॉक्स ऑफिस पर दीवाला निकल जाता है। 'रुस्तम' और 'मोहेंजो दारो' के मामले में यही हुआ। 'मोहेंजो दारो' की रिपोर्ट जैसे ही कमजोर निकली यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई।
 
हालांकि दिवाली जैसे बड़े त्योहार पर यह फिल्म रिलीज हो रही है, लेकिन इस त्योहार का असर तीन से चार दिन तक रहता है। निश्चित रूप से इस मौके पर मोटी कमाई होती है, लेकिन इसके बाद भारी-भरकम लागत निकालने के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा। 
 
जब 'सन ऑफ सरदार' और 'जब तक है जान' साथ में रिलीज हुई थीं तो दोनों ही फिल्म सवा सौ करोड़ के आसपास सिमट गई थी। वैसे 'शिवाय' इतनी बड़ी फिल्म है कि इसका दिवाली पर रिलीज करना सही निर्णय है, लेकिन 'ऐ दिल है मुश्किल' ने सामने आकर मुश्किल बढ़ा दी है। देखना ये है कि अजय का यह दांव कितना सही बैठता है।